समर्थ जुरेल से ब्रेकअप पर रिंकू धवन के कमेंट पर भड़कीं ईशा मालवीय, बोलीं- अपना रिश्ता तो संभाल नहीं पाईं मुझे...

रिंकू धवन ने ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर कमेंट किया तो पलटवार करते हुए ईशा ने भी रिंकू को खरी खरी सुना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिंकू धवन के कमेंट पर भड़कीं ईशा मालवीय का बैकफायर
नई दिल्ली:

बिग बॉस में एक ही घर में रहने के बावजूद कट्टर दुश्मन बन चुकी ईशा मालवीय और रिंकू धवन की जुबानी जंग अब चरम पर पहुंच गई है. हाल ही में ईशा और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हुआ तो रिंकू धवन ने इस पर टिप्पणी कर दी. इस बात से बौखलाई ईशा ने पलटवार करते हुए रिंकू को खूब खरी खोटी सुना दी है. बिग बॉस 17 में ये दोनों एक साथ घर में थीं और तब से ही दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. अपने ब्रेकअप पर कमेंट करने से ईशा रिंकू से इतनी खफा हो गईं कि उनके बारे में काफी कुछ बुरा भला कह दिया.

ईशा और समर्थ के ब्रेकअप के बाद शुरू हुई जुबानी जंग 

आपको बता दें कि हाल ही में ईशा और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हो गया और ईशा इस गम से उबर नहीं पा रही थीं. ऐसे में रिंकू धवन ने आग में घी डालते हुए एक इंटरव्यू में इस ब्रेकअप पर कमेंट्स कर दिए. रिंकू ने कहा था कि इस ब्रेकअप को लेकर मैं जरा भी हैरान नहीं हूं. मैंने समर्थ को पहले ही कहा था कि छह महीने बाद तुम अखबार में पढ़ोगे कि ईशा किसी और के साथ है. रिंकू ने ईशा को ओवर एंबिशियस कहते हुए कहा कि वो लोगों को यूज करती आई हैं और फिर मूव ऑन कर लेती हैं. रिंकू ने कहा कि वो बहुत ही महत्वाकांक्षी लड़की है, जो जब तक काम आए, ठीक है फिर चले जाओ.

ईशा ने रिंकू पर किया जबरदस्त पलटवार 

रिंकू के इन पर्सनल कमेंट्स पर ईशा आगबबूला हुई हैं और उन्होंने भी एक इंटरव्यू में रिंकू को खरी खरी सुना दी. ईशा ने कहा कि वो खुद तो अपनी शादी संभाल नहीं पाई और 20 साल की लड़की पर कमेंट कर रही है. वो खुद तो तलाकशुदा हैं. हम नौजवान हैं, हमारा ब्रेकअप होता है और हम दूसरी रिलेशनशिप में जाते हैं. हालांकि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए लेकिन जो खुद अपनी शादी नहीं संभाल पाया उसे दूसरों पर कमेंट नहीं करना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election