कितने की है Labubu Doll, भारती सिंह को पति हर्ष लिंबाचिया ने बताई कीमत, कॉमेडियन का रिएक्शन देख फैंस बोले- भारती ने बिल्कुल...

Labubu Doll की कीमत अगर आपको नहीं पता है तो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का ये वीडियो देख लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह को बताया Labubu Doll की कीमत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उर्वशी रौतेला और अनन्या पांडे सहित कई सेलिब्रिटी इन दिनों सोशल मीडिया पर Labubu Doll के क्रेज में नजर आ रही हैं.
  • हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने पर्स पर चार Labubu Doll लगाए हुए दिखाई दीं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.
  • कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के एक वायरल वीडियो में Labubu Doll की कीमत और उसकी महंगाई पर बातचीत हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला से लेकर अनन्या पांडे तक इन दिनों  Labubu Doll का क्रेज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है. वहीं हाल ही में उर्वशी रौतेला ने तो चार  Labubu Doll डॉल अपने पर्स पर पर लगाए हुए नजर आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर  Labubu Doll की कीमत क्या है. नहीं तो हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन के पति ने खुलासा किया कि आखिर  Labubu Doll कितने की है. इसके बाद भारती सिंह का जो रिएक्शन सामने आया. वह वायरल हो रहा है. वहीं फैंस वीडियो देख खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में भारती सिंह को हर्ष लिंबाचिया  Labubu Doll दिखाते हैं, जिस पर कॉमेडियन कहती है, ये क्यों मंगवाई. इस पर हर्ष कहते हैं बड़ी महंगी आई है. वहीं भारती कहती है, वीडियो बंद होने के बाद मैं तुझे मारुंगी. किसने बोला था तुझे ये मंगाने को. इसकी शक्ल देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये कह रही है मैं तुझे मारने आई हूं. आगे हर्ष लिंबाचिया से जब भारती पूछती हैं कि ये होता क्या है तो वह जवाब देते हैं, पता नहीं क्या होता है. लेकिन महंगा होता है बस. वहीं कितने की है के सवाल पर हर्ष कहते हैं, ना पूछे तो बेहतर है. लेकिन आगे वह बता देते हैं कि 11 हजार की कीमत है. 

Advertisement

वीडियो में आगे भारती कहती हैं कि कितनी डरावनी है. इस वीडियो को देख फैंस कहते हैं, जब  Labubu को आखिरकार रियलिटी चैक मिला. दूसरे यूजर ने लिखा, महंगा होता है बस. तीसरे यूजर ने लिखा, भारती ने बिल्कुल सही समझा राक्षस, चौथे यूजर ने लिखा, इतना महंगा पर्स उसके साथ राक्षस टांग दिया. पांचवे यूजर ने लिखा, शुक्रिया भारती जी हमारे मुंह की बात कहने के लिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 1900 करोड़ का बजट, 3 दिन में दुनियाभर में कमा डाले 1865 करोड़, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को धो डाला

Featured Video Of The Day
Changur पर कसा ED का शिकंजा, 10 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट सीज किए | Breaking News