हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी में 'पंगा', पति को बोलीं- चुप रहो वरना...

Hina Khan Latest VIDEO: हिना खान और रॉकी जायसवाल का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान और रॉकी जायसवाल का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस हिना खान रॉकी जायसवाल से शादी के बाद कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों की रियलिटी चेक'  में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पति रॉकी पर चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन चिंता मत कीजिए यह उनकी रियल लाइफ नहीं बल्कि अपने अपकमिंग शो को प्रमोट करने के लिए रील लाइफ में ऐसा हाल है. वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में हिना खान शरमाते हुए कहती हैं, 10 साल हो गए हमारी शादी को, कैसे बीत गए ये 10 साल पता ही नही चला. तभी रॉकी कहते हैं, मैं बोलूं. इस बात को सुनते ही एक्ट्रेस चिल्लाने लगती हैं और रॉकी को चुप होने के लिए कहती हैं. पत्नी का गुस्सा देख रॉकी चौंक जाते हैं. तभी हिना हंसते हुए कहती हैं, कितने खुश हैं हम. है ना बेबी. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, चुप हो जाओ नही तो पंगा पड़ जाएगा. सुखी जीवन का राज. 2 अगस्त रात साढे 9 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर. चलो तैयार हो जाओ सब.

Advertisement

इस वीडियो को देख फैंस भी फनी इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा' में कई मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेंगी, जिनमें हिना खान-रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी शामिल हैं.यह शो रिश्तों के मजेदार, भावनात्मक और हल्के-फुल्के पलों को दिखाएगा, जिसमें जोड़ियां मजेदार पलों को एंजॉय करने के साथ ही कई चुनौतियों का सामना भी करेंगी. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash: हादसे की रिपोर्ट पर Aviation Minister Ram Mohan Naidu का बयान | Ahmedabad