हिना खान ने शेयर की शॉकिंग फोटो, आंखों में उदासी, चेहरे पर परेशानी, लिखा- जिंदा हूं मैं...

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो काफी शॉकिंग है. उसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जिंदा हूं मैं, जानें ऐसा क्या हुआ उनके साथ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान की शॉकिंग फोटो देख फैन्स हुए परेशान
नई दिल्ली:

हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की नामचीन अदाकारा हैं. खूबसूरती और स्टाइल के मामले में भी हिना खान का कोई मुकाबला नहीं है. वो बिग बॉस का भी चर्चित चेहरा रही हैं और ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए वो बरसों तक घर-घर पहुंचती रही. कहने का मतलब ये है कि हिना खान ने करियर की शुरुआत से ही एक कामयाब पारी खेली है. तो, फिर भला ऐसी क्या नौबत आ गई कि हिना खान को ये शुक्र मनाना पड़ा कि जिंदा हैं वो. सूजी हुई आंखें, थका हुआ सा चेहरा लेकर उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. और, लिखा है कि जिंदा हूं मैं. इसी तस्वीर के साथ उन्होंने इस शुक्रगुजारी की वजह भी बताई है.

जिंदा हूं मैं

हिना खान ने कुछ ही घंटे पहले इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बिना मेकअप की उनकी शक्ल नजर आ रही है. वैसे तो हिना खान बिना मेकअप के भी तरोताजा ही लगती हैं. लेकिन इस तस्वीर में वो बेहद थकी हुई नजर आ रही हैं. उनकी आंखों के घेरे सूजन की वजह से फूले हुए दिख रहे हैं. शक्ल बुरी तरह थकी हुई नजर आ रही है. इसक तस्वीर को पोस्ट करने के साथ हिना खान ने लिखा है स्लीप डिप्राइव्ड, यानी वो बहुत समय से भरपूर नींद नहीं ले सकी हैं. एक्सॉस्टेड भी हैं. फ्रस्ट्रेटेड भी हैं. इसके साथ ही हिना खान ने लिखा कि इतना सब होने के बावजूद आई एम अलाइव, यानी मैं जिंदा हूं.

कहां बिजी हैं हिना खान?

वैसे तो हिना खान ने इस पोस्ट में ऐसी कोई वजह नहीं बताई कि वो किस वजह से इतनी थकी हुई नींद की मारी हो चुकी हैं. लेकिन इसे उनकी अपकमिंग पंजाबी मूवी शिंदा शिंदा नो पापा से जोड़ कर देखा जा रहा है. ये मूवी 10 मई को रिलीज होने वाली है. जिसमें हिना खान, गिप्पी ग्रेवाल के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म का प्रमोशन जोरों से जारी है. संभवतः उसमें व्यस्त होने के चलते हिना खान नींद नहीं ले पा रही हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध