हिना खान ने बिग बॉस 18 में रिश्तों की खोली सच्चाई, इन दो कंटेस्टेंट की फ्रेंडशिप को बताया 'मतलब की दोस्ती'

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में कैंसर से जूझ रही एक्स हिना खान नजर आएंगी और घरवालों को रियलिटी चेक देती दिखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Promo: हिना खान ने घरवालों को दिया रियलिटी चेक
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में कैंसर से जूझ रही एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस हिना खान नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक प्रोमो में सलमान खान के साथ दिख चुकी है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में वह बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाली हैं, जिसकी झलक संडे एपिसोड में देखने को मिल गई है. प्रोमों में हिना घर में एंट्री करती हैं और मौजूद घरवालों के साथ अपनी सोच को शेयर करती हुई नजर आती हैं. वहीं करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती को गेम की फ्रेंडशिप का नाम देती हुई नजर आ रही हैं. 

प्रोमो में हिना कहती हैं, करण जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया. मुझे महसूस हुआ कि यह बिल्कुल सही नहीं था. मैंने ये सोचा मैं गेम खेलूंगी. मैंने कोई कैलकुलेशन किया है. आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट नहीं करते. करण आपने अपने आप के लिए स्टैंड नहीं लिया कि आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं. ये जो मतलब की दोस्ती है ये दिख रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा प्रोमो में सलमान खान एक टास्क करवाते हैं कि कौन किससे जलता है, जिसमें रजत दलाल और शिल्पा शोरोड़कर के बीच बहस देखने को मिलती है. वहीं दोनों एक दूसरे को खरी खोटी सुनाते हैं. प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, शिल्पा जब से एक्सपोज हुई हैं रजत दलाल का नाम जप रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, हिना खान करणवीर मेहरा को रियलिटी चेक देती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि हिना खान, स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं उनकी कीमो थैरेपी भी चल रही है, जिसके चलते उनके बाल झड़ना शुरू हो गए हैं. इसके बावजूद वह रियलिटी शो में शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं और लोगों रिएक्शन दे रहे हैं और उनके जज्बे की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea News: Emergency, Martial Law, महाभियोग...साउथ कोरिया में क्या चल रहा है?