हिना खान को फैंस ने वीडियो शेयर कर कहा मधुबाला, एक्ट्रेस बोलीं- हाए काश...

हिना खान को मधुबाला के लुक में देखा है आपने? नहीं तो फैन द्वारा किया ये कारनाम एक्ट्रेस को भी आ रहा खूब पसंद.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान को मधुबाला के लुक में देखा है आपने
नई दिल्ली:

Hina Khan As Madhubala Video:  ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं इन दिनों वह अपकमिंग सीरीज गृहलक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्या के साथ नजर आ रही हैं. इसी बीच हिना खान ने फैन पेज द्वारा शेयर किया गया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक मधुबाला की तरह दिख रहा है. वीडियो को देख फैंस ने प्यारा रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी में फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो मधुबाला के लुक में हिना खान के फेस को एडिट किए वीडियो में लिखा गया, इटरनल ब्यूटी के लिए. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, फैन का प्यार. मधुबाला जी और हिना. हाए काश. हाहाहाहाहा. आप लोग कितने क्यूट हो. 

इसके अलावा हिना खान ने अपना एक पोस्ट भी कुछ देर पहले शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक फैंस का दिल जीत रहा है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, देसी गर्ल. फोटो देखते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में तारीफ करना शुरू कर दिया है, जिसमें एक यूजर ने लिखा, ये तो है कि ख़ूबसूरती की शुरुआत तो आप से ही होती है. दूसरे यूजर ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. 

Advertisement

बता दें, हिना खान गृह लक् सीरीज में लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी कहानी अस्तित्व, अस्तित्व और सर्वाइवल और ट्रांसफॉर्मेशन के इर्द-गिर्द घूमती है. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बाद यह हिना खान का पहला टेलीविजन शो होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह