छुट्टियों पर हैं हिना खान, मालदीव वेकेशन की शेयर की तस्वीरें और वीडियो, बच्चे को गोद में लिए आईं नजर

Hina Khan Latest Instagram Video: हिना खान इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस, जो स्टेज 3 कैंस से जूझ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान ने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

Hina Khan Maldives Vacation Video: हिना खान इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस, जो स्टेज 3 कैंस से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने क्रूज राइड की तस्वीरें और वीडियो लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर क हैं. वीडियो में वह शांत पानी और नीले आसमान की खूबसूरती में डूबी हुई नजर आ रही हैं. फ्लॉवर प्रिंट ड्रैस में एक्ट्रेस एक छोटे बच्चे को अपनी बाहों में पकड़े दिख रही हैं. वहीं हिना पानी में तैरती डॉल्फ़िन को देख खुशी से झूम उठते हुए नजर आ रही हैं.  इस वीडियो को देखकर फैं भी खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.   

हिना खान ने क्लि के बैकग्राउंड में लकी अली का गाना - कितनी हसीन ज़िंदगी लगाया है, जो पूरी तरह से वाइब से मैच कर रहा था. उनके कैप्शन में लिखा था, "जिस तरह मेरे परिवार के सभी बच्चे मेरी गोद में आराम पाते हैं, उसी तरह मैं इसे समुद्र की गहराई में पाती हूं और ऐसा लगता है कि डॉल्फ़िन भी मुझसे सहमत हैं. क्या शो था. अब तक का सबसे बेहतरीन डॉल्फ़िन क्रूज."

Advertisement

गौरतलब है कि अक्टूबर में हिना खान ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था. उन्होंने अपनी आंखों की एक क्लोजअप फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कीमोथैरेपीके बार उनकी पलकें झड़ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से फैंस का दिल जीता. इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में अपनी रियल पर्सनैलिटी के चलते चर्चा में रहीं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer