हप्पू सिंह की उलटन पलटन का वो सीन जिसे देख चुके हैं 4 करोड़ लोग, उड़ा महाभारत की गांधारी का मजाक

टीवी की इस एक्ट्रेस ने मजाक माजक में ऐसा डायलॉग बोल दिया कि कमाल ही हो गया. फिलहाल उसे कई मिलियन व्यू मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हप्पू सिंह की पत्नी ने सास के सामने किया ऐसा मजाक
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा अपनी दमदार कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. वह सिटकॉम 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का किरदार निभाती नजर आ रही हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने शो के सेट पर एक अनस्क्रिप्टेड मोमेंट का किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका एक कॉमिक डायलॉग तुरंत हिट हो गया और सोशल मीडिया पर इसे 40 मिलियन व्यूज मिले. 1 जुलाई को 'अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस' को लेकर गीतांजलि ने कहा, "लाफ्टर में हमारे दिन को खुशनुमा बनाने और लोगों को एक साथ लाने की ताकत होती है जिसे हर कोई समझ सकता है. जिंदगी हमें हंसने और जोक्स शेयर करने के कई मौके देती है. मुझे सेट का एक किस्सा याद है जब मैं कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बिमलेश (सपना सिकरवार) के साथ सुबह का सीन शूट कर रही थी."

एक्ट्रेस ने कहा, "इस सीन में मैंने बिमलेश को चिढ़ाते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ कभी भी मौज-मस्ती कर सकती है क्योंकि वे अकेले रहते हैं लेकिन मैं नौ बच्चों की देखभाल करती हूं जिसके चलते महीनों तक अपने पति से नहीं मिल पाती. मेरी बात के बाद कटोरी अम्मा ने मजाकिया अंदाज में मुझे चिढ़ाते हुए कहा, "एक-दूसरे का चेहरा देखे बिना ही तुम नौ बच्चों को जन्म दे चुकी हो. सोचो अगर तुम गांधारी और धृतराष्ट्र की तरह साथ रहतीं तो तुम्हारे कितने बच्चे होते."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मैंने यह लाइन बनाई और हमारे डायरेक्टर ने इसे तुरंत सीन में शामिल कर लिया. यह सीन हिट हो गया जिसे सोशल मीडिया पर 40 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया." बता दें कि, 'हप्पू की उलटन पलटन' एंड टीवी पर टेलीकास्ट होता है. गीतांजलि मिश्रा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2002 में जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पिया का घर' से एक्टिंग शुरू की थी. लेकिन पहचान 'क्राइम पेट्रोल' से मिली. उन्होंने 'माटी की बन्नो', 'मायके से बंधी डोर', 'दीया और बाती हम', 'चंद्रनंदिनी', 'बालिका वधू', 'नागिन 3', 'कार्तिक पूर्णिमा', 'अघोरी', 'सोहनी महिवाल', 'संगम', 'रंग रसिया', 'रणबीर रानो', 'मन वासनाई', 'एक लक्ष्य' जैसे शो में काम किया है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army