कपिल शर्मा के शो में पहुंचे गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के सामने भांजे कृष्णा को कह दिया गधा, देखें VIDEO

Netflix The Great Indian Kapil Show Promo: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में गोविंदा और कृष्णा का मिलन होता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
the great indian Kapil Sharma show Promo: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे गोविंदा
नई दिल्ली:

Netflix The Great Indian Kapil Show Promo: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की अनबन किसी से छिपी नहीं है. वहीं सुपरस्टार की वाइफ सुनीता आहूजा ने कहा था कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा इसलिए नहीं बनेंगी कि कृष्णा उनके शो का हिस्सा हैं. इसी बीच कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृष्णा के चीची मामा यानी गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत करते दिख रहे हैं. 

अगले एपिसोड के प्रोमो में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर का कपिल शर्मा स्टेज पर वेलकम करते हुए नजर आते हैं. वहीं हाल ही में गोली लगने के हादसे के बाद चीची फिट एंड फाइन हीरो एंट्री करते दिखते हैं. जबकि वह शक्ति कपूर को उनके अफेयर के लिए छेड़ते दिख रहे हैं. वहीं कृष्णा की एंट्री होती है और वह अली बाबा और 40 चोर के गेटअप में नजर आते हैं. 

Advertisement

आगे मामा और भांजा गले लगते हुए नजर आते हैं. जबकि कृष्णा की बहन आरती इमोशनल होती ऑडियंस में बैठी नजर आती हैं. आगे कृष्णा कहते हैं, हम लंबे समय बाद मिले हैं और मैं अब आपको जानें नहीं दूंगा. जबकि कृष्णा, कीकू शारदा को गधा कहते हैं तो गोविंदा चुटकी लेते हुए उन्हें भी गधा कहते दिखते हैं. 

Advertisement

यह बात किसी से छुपी नहीं है की आज की तारीख में गोविंदा और कृष्णा के बीच कितनी ज्यादा अनबन हो चुकी है. दरअसल कुछ समय पहले कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव नाम का एक शो कर रहे थे जिसमें उन्होंने अपने मामा गोविंदा को बतौर गेस्ट इनवाइट किया था लेकिन गोविंदा अपने परिवार के साथ कृष्णा के शो से पहले उनके राइवल कपिल शर्मा के शो में चले गए थे. इस बात का कृष्णा को काफी बुरा लगा था. गोविंदा का कहना था की उस वक्त उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थी. लेकिन कृष्णा ने एक परिवार होने के नाते यह उम्मीद राखी थी के उनके मामा उन्हें सपोर्ट करेंगे. दूसरी तरफ गोविंदा भी कृष्णा के उस मजाक पर काफी नाराज हुए थे जहां उन्होंने कहा था के मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ  है. इन दोनों ही कलाकारों के बीच और भी कई बातों को लेकर अनबन बनी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मानव तस्करी का कनाडाई कॉलेज कनेक्शन! कॉलेजों पर ED की नजर | Metro Nation @10