PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह, 'गुम है किसी के प्यार में' बनती हैं 'सई'

टीआरपी की रेस में हमेशा आगे रहने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में 'सई' का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) आज घर-घर में पहचानी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आयशा सिंह की बेस्ट 5 फोटोज
नई दिल्ली:

टीआरपी की रेस में हमेशा आगे रहने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में 'सई' का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. सई के किरदार और उनके अभिनय के अंदाज को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सई यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh Photo) रियल लाइफ में कैसी हैं, तो हम आपको बता दें कि रियल लाइफ में आयशा सई से काफी अलग हैं. आयशा काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. आइए उनकी कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सीधी सादी सी दिखने वालीं आयशा रियल लाइफ में बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस जमकर लाइक्स भी बरसाते हैं.

सई यानी आयशा का ग्लैमरस अवतार देख फैंस भी चौंक जाते हैं. ब्लैक कलर के इस मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में आयशा काफी क्यूट नजर आ रही हैं.

Advertisement

सई न ही सिर्फ ग्लैमरस बल्कि सुपर सिजलिंग भी नजर आती हैं. गोल्डन कलर के पैंट सूट में सई के इस फोटोशूट पर नजर डालिए. कभी बाथटब पर बैठी पोज करती तो कभी काउच पर एक्ट्रेस कमाल नजर आ रही हैं.

Advertisement

ब्लू कलर के स्टाइलिश ब्लेजर के साथ सई का ये अमेजिंग हेयरस्टाइल देख एक बार तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. किलर पोज देती आयशा हर रूप में दिल चुरा ले जाती हैं.

Advertisement

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी के सबसे टॉप शोज में शामिल हैं, इस शो की वजह से आयशा टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा हर एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए लेती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए