डॉक्टर सत्या के नाम का सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने 'गुम हैं किसी के प्यार में' की 'सई' ने दिए पोज, PICS देख भड़के फैंस

गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में नया मोड़ आया है. जहां सत्या और सई की शादी हो गई है. वहीं इस बात से विराट पूरी तरह टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में हुई सई और डॉक्टर सत्या की शादी
नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी में डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा की एंट्री ने फैंस को जहां खुश किया था तो वहीं सई और विराट के फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इतना ही नहीं मेकर्स और सीरियल के राइटर्स को ट्रोल भी किया था. लेकिन इस बार सई यानी आयशा सिंह का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं एक बार फिर फैंस शो को बर्बाद करने के लिए मेकर्स को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको पूरी खबर...

सई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह ने पति डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा संग तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह वेडिंग आउटफिट में एक के बाद एक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ बयां हो रही है. वहीं फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि विराट और सई की जोड़ी को पसंद करने वाले लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं और शो को बर्बाद करने की बात कर रहे हैं. 

इस बात से पूरा परिवार उसे समझाने की कोशिश करेगा. लेकिन वह नही मानेगा और सई की तस्वीर लेने सीढ़ियों से ऊपर जाएगा पर वह शराब के नशे में होने के कारण लड़खड़ाकर सीढ़ियों से नीचे गिर जाएगा और बेहोश हो जाएगा. 

सीरियल की बात करें तो शुरुआत से ही गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल चर्चा में रहा है. जहां पाखी की देवर विराट को पसंद करने की बात से फैंस ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल करते रहे हैं तो वहीं अब सई के दूसरी शादी करने पर भी फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.  

Advertisement

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद