GHKKPM: 'सत्या' के बाद 'सई' की हुई विदाई! 'गुम हैं किसी के प्यार में' की आयशा सिंह का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस की थम गई सांसें 

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस गुडबाय पोस्ट बता रहे हैं. वहीं इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

टॉप 5 सीरियल्स में जगह बनाने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कई बार ट्रोलिंग का शिकार होता रहता है, जिसका कारण सीरियल की कहानी देखने को मिलती है. वहीं फैंस की नाराजगी के चलते मेकर्स भी कहानी में बदलाव लाते नजर आते हैं. इसी बीच खबरें थीं कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते सई यानी आयशा सिंह, नील भट्ट यानी विराट और सत्या यानी हर्षद अरोड़ा शो छोड़ने वाले हैं. इसी बीच आयशा सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है, जिसके बाद फैंस उनके शो के लास्ट दिन शूट किए जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. 

आयशा सिंह ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पिंक साड़ी पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आयशा सिंह पीछे मुड़कर पोज देती हैं तो दूसरी में वह पाउट बनाती हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आखिर के कुछ पल." 

Advertisement

इस पोस्ट को देखते ही आयशा सिंह के फैंस ने कमेंट्स में अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सई मेरी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस रहेगी."

Advertisement
Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, "आयशा आप हमेंशा हमारे दिल में रहेंगी. सच्ची और प्यारी इंसान.'' हमें आपकी सादगी पसंद है और हम हमेशा आपको सपोर्ट करेंगे. आपके भविष्य प्रॉजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं." इसी तरह कई फैंस ने लंबे लंबे कमेंट्स के साथ एक्ट्रेस के लिए फैंस ने अपना प्यार जाहिर किया है. 

Advertisement

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia