'गुम है किसी के प्यार में' की काकू रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश लेटेस्ट PHOTO देख हैरान रह गए फैन्स बोले- यकीन नहीं हो रहा

गुम है किसी के प्यार में की काकू यानी कि किशोरी शहाणे रियल लाइफ में काफी अट्रैक्टिव हैं. जितनी वे इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं उनता ही वे सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुम है किसी के प्यार में' की काकू रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

'गुम है किसी के प्यार में' के हर किरदार इन दिनों काफी पॉपुलर हो हैं. विराट और सई की जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आती है. वहीं सीरियल में काकू का किरदार भी फैन्स के दिलो दिमाग पर छाया है. आपको बता दें की काकू का किरदार किशोरी शहाणे निभा रही हैं. किशोरी ने इस सीरियल से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बता दें की किशोरी रियल लाइफ में काफी यंग और अट्रैक्टिव हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो देख फैन्स हैरान रह गए हैं. 

गुम है किसी के प्यार में की काकू यानी कि किशोरी शहाणे रियल लाइफ में काफी अट्रैक्टिव हैं. जितनी वे इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं उनता ही वे सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक कैटवॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही उनकी तस्वीरें भी खूब पसंद की जा रही हैं. इस वीडियो और तस्वीरों को देख फैन्स हैरान रह गए हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है यकीन ही नहीं हो पा रहा है की ये आप हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप कितनी यंग दिखती हैं. तो वहीं उनके एक फैन ने कहा आपको दादी का नहीं आपको तो बहू का किरदार मिलना चाहिए. 

VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest