गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह का लेटेस्ट पोस्ट देख परेशान हुए फैंस, चेहरे पर आई सूजन देख फैंस बोले- ये क्या हुआ 

गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे पर सूजन देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह शो को अलविदा कहने के बाद लाइमलाइट से दूर नजर आती हैं. हालांकि बीते दिनों उन्हें सीरियल उड़ने की आशा के सेट पर स्पॉट किया गया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से वह केवल एक्टिंग की दुनिया से नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी दूर थीं. लेकिन हाल ही में आयशा सिंह का शेयर किया गया लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. इसे देखकर फैंस भी पूछते नजर आ रहे हैं कि हुआ क्या है. 

इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में आयशा सिंह ने चार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें आखिरी फोटो में उनका चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हैलो इंस्टा फैम. कुछ समय के लिए इनएक्टिव रहने के लिए माफी चाहती हूं, क्योंकि मेरी हेल्थ थोड़ी खराब हो गई है, लेकिन मैं जल्द ही सभी अपडेट के साथ ठीक होने और फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं. आप सभी से अनुरोध है कि मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें. 

आगे उन्होंने लिखा, याद है जब मम्मी पापा कहते थे ज्यादा मत हंसो अभी रोओगी... तो पहली तीन तस्वीरें में खूब हंसी और मस्ती है. लेकिन आखिरी में यह क्या है. फेस रिकवरी मोड में है. PS:- गाने का चयन क्योंकि मैं खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करती हूं. प्यार और रौशनी. आयशा.इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा, यह इन्फेक्शन है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा, अपना ख्याल रखें आयशा दीदी. आपसे प्यार है. तीसरे यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड क्या हुआ आपके साथ. 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
Corruption का 'X-Ray'! Congress विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, नोटों के बंडल और सोने का अंबार