GHKKPM: सवि को पत्नी का अधिकार देगा ईशान तो सुरेखा भरेगी रीवा के कान, नया ट्विस्ट देख फैंस बोले- ये करना जरुरी नहीं था लेकिन...

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी में सवि और ईशान की शादी का सच रीवा के सपनों को तोड़कर रख देगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी का नया प्रोमो
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आ गया है. जहां सवि और ईशानी की शादी ने भोसले परिवार के पैरों तले जमीन खिसका दी है. इतना ही नहीं रीवा के ईशान से शादी करने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया है. इसके चलते अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जो कि लोगों को गुस्सा दिला देगा क्योंकि कहानी पाखी, विराट और सई की कहानी की तरह मोड़ लेती हुई दिखेगी. 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में सवि, ईशान से कहती है कि उसके परिवार के पास उसकी शादी को लेकर बहुत सारे सपने हैं, वह उन्हें क्यों बताना चाहता है कि जिससे उसने शादी की है उसे शादी पर विश्वास नहीं है. ईशान का कहना है कि उन्हें अपने परिवार को उनकी शादी के बारे में सूचित करना होगा. लेकिन सवि का कहना है कि उनकी शादी का उनके लिए कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

इसी बीच प्रोमो में आगे सवि देखती है कि ईशान पर कोई गोली चलाने वाला होता है. तभी वह उसकी जान बचाने की कोशिश में घायल हो जाती है. दूसरी तरफ ईशान, सवि को गोद में उठाकर भोसले हाउस ले जाता है. जहां रीवा हैरान रह जाती है. वहीं सुरेखा रीवा को भड़काते हुए कहती हैं कि भले ही ईशान ने सवि से शादी की है, लेकिन भोसले परिवार बहू केवल वही है. इस प्रोमो को देखने के बाद ईशान और सवि के फैंस दोनों की लव स्टोरी देखने के लिए जहां खुश दिख रहे हैं तो वहीं रीवा की कहानी को पाखी जैसा मोड़ देने के लिए गुस्से में दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी