बॉलीवुड में बना पुष्पा का ऊ अंटावा तो ना कैटरीना और ना ही करीना ये एक्ट्रेस है मेकर्स की पहली पसंद

EXCLUSIVE Pushpa 2: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के पार. आप जानते हैं पुष्पा 1 के सुपरहिट सॉन्ग ऊ अंटावा गाने को अगर बॉलीवुड में बनाया जाता है तो पुष्पा के मेकर्स की चॉयस कौन सी बॉलीवु़ड एक्ट्रेस होंगी? ये करीना और कैटरीना में से तो कोई नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा का ऊ अंटावा अगर बॉलीवुड में बने तो मेकर्स इस एक्ट्रेस को करेंगे कास्ट
नई दिल्ली:

Oo Antava Mawa Song: साल 2021 में पुष्पा फिल्म रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को इतना प्यार मिला कि निर्माताओं ने पुष्पा 2 को पेश किया और ये भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुष्पा 2 ने पुष्पा से ज्यादा कमाई की है और फिल्म सात दिन के अंदर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. जहां पुष्पा 2 का किसिक और पीलिंग्स सॉन्ग जबरदस्त धूम मचा रहे हैं, वहीं पुष्पा फिल्म का ऊ अंटावा सॉन्ग भी जमकर पसंद किया गया था. हाल ही में NDTV की पुष्पा के निर्माताओं रवि शंकर और नवीन यर्नेनी और म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी से खास बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने मजेदार खुलासा किया.

ये भी देखें: Pushpa 2 EXCLUSIVE: पुष्पा 2 के मेकर्स से खास बातचीत

पुष्पा 2 के निर्माता रवि और नवीन से जब पूछा गया कि अगर ऊ अंटावा सॉन्ग को बॉलीवुड में बनाते हैं तो किस एक्ट्रेस पर इसे फिल्माएंगे. इसे लेकर पहले तो वो हिचकते नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने बता ही दिया उस एक्ट्रेस का नाम. ये एक्ट्रेस ना तो करीना कपूर है और ना ही कैटराना कैफ, तो फिर कौन?

पुष्पा के निर्माता रवि ने जिस एक्ट्रेस का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि एनिमल के जरिये लोकप्रिय हुई तृप्ति डिमरी हैं. यही नहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण का भी लिया. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि ऊ अंटावा गाने के लिए समांथा रुथ प्रभु से परफेक्टर कोई और चॉयस नहीं हो सकती है. ये एकदम सही भी है. बता दें कि पुष्पा 2 पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने सात दिन में एक हजार करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. 

Featured Video Of The Day
विवादMaulana Madani Vs संगीत, मजहबी विवाद की रीत! | Jihad | Vande Mataram Controversy | Top News