Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा के बाद ईशा सिंह भी हुईं विवियन डिसेना के खिलाफ, उठाया ऐसा कदम कि घरवाले हुए शॉक्ड

Bigg Boss 18 New Episode Promo: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में अविनाश मिश्रा के बाद ऐसा लग रहा है कि ईशा सिंह ने भी विवियन डिसेना को धोखा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Episode Today: बिग बॉस 18 के अपकमिंग प्रोमो में बड़ा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस 18 के आज के एपिसोड के प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है, जिसमें विवियन डिसेना के खिलाफ उनकी अच्छी फ्रेंड़ ईशा सिंह के शॉकिंग मूव ने घरवालों को अविनाश मिश्रा के नॉमिनेशन के धक्के के बाद शॉक्ड कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाने के लिए एक मौका दिया है, जिसके चलते सभी खुद को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आएंगे. वहीं अन्य सेफ घरवाले उनकी मदद करते दिखेंगे. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि ईशा, विवियन का साथ देने की बजाय उनके खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं प्रोमो में उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है. 

प्रोमो में एक टास्क की झलक देखने को मिली है, जिसमें हर कंटेस्टेंट एक एक फ्रेम लेकर पूल एरिया के पास टाइम गॉड अविनाश मिश्रा के पास पहुंचना होता है, जिसे वह टास्क से बाहर करना चाहते हैं. ईशा, विवियन का फोटो फ्रेम उठाती हैं. लेकिन अविनाश यह कहकर विवियन को रेस से आउट कर देता है कि ईशा सबसे आखिर में थी. इसके कारण दोनों के बीच बहस होती है और ईशा इमोशनल होती हुई नजर आती हैं. 

इस टास्क से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है कि करणवीर मेहरा नॉमिनेशन से सेफ हो गए हैं, जिसके बाद इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, विवियन डिसेना, ईडन, दिग्निजय सिंह और चाहत पांडे इस हफ्ते नॉमिनेशन में आ गए हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एक शॉकिंग टर्न आता है. जब अविनाश, विवियन को नॉमिनेट कर देता है यह कहते हुए कि वह शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा के साथ मां बेटों का एंगल खत्म नहीं करना चाहता. इसके चलते सभी घरवाले शॉक्ड नजर आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में मौलवी के घर NIA ने मारा छापा | UP News