एल्विश यादव की नई शॉर्ट फिल्म 'ब्लैकमेल' रिलीज, दो दिन में मिले 18 लाख व्यूज, यू-ट्यूब पर बना नंबर 1 ट्रेंडिंग 

बीते 19 जुलाई को रिलीज हुआ यू-ट्यूब पर एल्विश यादव का नया वीडियो 'ब्लैकमेल' नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. महज दो दिन में इस शॉर्ट फिल्म को 18 लाख से अधिक व्यूज और 2.1 लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एल्विश यादव फोटो
नई दिल्ली:

एल्विश यादव (Elvish Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. यूट्यूब की दुनिया में अपने वीडियो के जरिए एल्विश यादव ने कई नए मुकाम हासिल किए हैं. एल्विश यादव के वीडियोज यू-ट्यूब की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं. उनके वीडियोज का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में एल्विश यादव की नई शॉर्ट फिल्म 'ब्लैकमेल (Blackmail)' रिलीज हुई है, जो इस समय हर तरफ छाई हुई है. अपनी इस नई शॉर्ट फिल्म के बाद एल्विश एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.

बता दें, गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav New Video) ने अपने यू-ट्यूब करियर की शुरुवात साल 2016 में की थी. आज की तारीख में उनके यू-ट्यूब पर 87 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, जो अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इसके अलावा एल्विश ने अपने व्लोग चैनल से 30 लाख लोगों का फैनबेस अपने शानदार कंटेंट के जरिए बनाया है. एल्विश के कॉमेडी वीडियोज के अलावा उनके व्लॉग्स को भी देखना लोग खूब पसंद करते हैं. 

गौरतलब है कि बीते 19 जुलाई को रिलीज हुआ यू-ट्यूब पर एल्विश यादव का नया वीडियो 'ब्लैकमेल' नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. महज दो दिन में इस शॉर्ट फिल्म को 18 लाख से अधिक व्यूज और 2.1 लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं. बता दें, हर थोड़े समय मे एल्विश अपने कंटेंट को दर्शकों के आगे पेश करके उनका मनोरंजन करते रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी कामयाबी के साथ-साथ एल्विश यादव समाज के विकास का भी पूरा ध्यान रखते हैं. यही वजह है कि एल्विश 'एल्विश यादव फाउंडेशन' नाम का खुद का एक एनजीओ भी चलाते हैं. इस एनजीओ के जरिए वे ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस, गरीबों की मदद, जानवरो की रक्षा, वुमन एम्पावरमेंट आदि पर काम करे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal | Weather Update | Rajasthan Rain | Patna Violence | Nikky Dowry Murder Case