सलमान खान नहीं बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर एकता कपूर को आया गुस्सा, इस कंटेस्टेंट को बोलीं- मेरे पिता का नाम भी लिया होता तो...

Bigg Boss 18 Episode Promo: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान नहीं बल्कि एकता कपूर का कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा बरसेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वार पर पहुंची एकता कपूर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Episode Promo: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में सारा आरफीन खान के चलते काफी हंगामा देखने को मिला.

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Episode Promo: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में सारा आरफीन खान के चलते काफी हंगामा देखने को मिला. लेकिन वीकेंड का वार पर यह बवाल दोगुना होता दिख रहा है क्योंकि इस बार एकता कपूर कंटेस्टेंट की क्लास लगाने पहुंचेंगी. इतना ही नहीं वह तीन कंटेस्टेंट विवियन डिसेना, चाहत पांडे और रजत दलाल की क्लास लगाती हुई नजर आ रही हैं. इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटमेंट जताते हुए दिख रहे हैं. 

लेटेस्ट प्रोमो में एकता कपूर गुस्से में नजर आती हैं. सबसे पहले वह विवियन से बात करती हैं, जिन्हें उन्होंने टीवी पर लॉन्च किया है. वह उस मौके की याद दिलाती हैं और विवियन को उनके घमंड को लेकर बात करती हैं. वह कहती हैं, अगर आपने 10 साल काम किया तो क्या. घर के सारे लोग आपको पेड़ पर चढ़ा दें. इस पर विवियन खुद का पक्ष रखते हैं लेकिन एकता सवाल करती हैं, तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं. 

आगे वह चाहत पांडे को उनके गर्ल कार्ड खेलने पर भी खरी खोटी सुनाती नजर आती हैं. जबकि रजत दलाल को अविनाश मिश्रा पर फिजिकल होने के लिए क्लास लगाती हैं. वह कहती हैं, वो छोटा है, आप उसके सामने खड़े हो तो कोई बड़े तोप नहीं बन रहे हो. वहीं आगे उनसे कहती हैं कि अगर आपने आज मेरे पिता का नाम भी लिया होता, मैं घर के अंदर आपको समझाने और सिखाने. इस दौरान वह थप्पड़ का इशारा करते हुए कहती दिखाती हुई नजर आती हैं. 

गौरतलब है कि इस हफ्ते एकता कपूर के अलावा रोहित शेट्टी के भी वीकेंड का वार पर शिरकत करने की खबरें हैं. वहीं कहा जा रहा है कि सलमान खान इस हफ्ते नजर नहीं आएंगे. लेकिन सारा आरफीन खान का फैसला भाईजान खुद लेंगे, जिसके चलते कह सकते हैं कि सैटरडे के एपिसोड में भाईजान नजर आ सकते हैं.  

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश