हरे राम, हरे कृष्ण का जाप करती दिखीं दृष्टि धामी, बेटी लीला के साथ इस्कॉन मंदिर से शेयर किया खूबसूरत वीडियो 

टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में पहुंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस्कॉन मंदिर पहुंचीं दृष्टि धामी
नई दिल्ली:

टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन में शामिल हुईं. एक्ट्रेस द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले गए वीडियो में वह अन्य भक्तों के साथ "हरे राम, हरे कृष्ण" का जाप करती हुई दिखाई दीं. नन्हीं लीला भी अपनी मां के साथ मंदिर के फर्श पर शांति से बैठी हुई थीं. मधुबाला' अभिनेत्री के पोस्ट का शीर्षक था, "हरे राम, हरे राम, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे. कृष्ण की लीला." एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बीते दिनों साथी टेलीविजन अभिनेत्री और धामी की सबसे अच्छी दोस्त, सनाया ईरानी ने लीला के साथ एक प्यारा सा पल शेयर किया. 'मिले जब हम तुम' अभिनेत्री ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नन्हीं लीला के साथ अपने प्यार भरे पलों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में सनाया नन्हीं लीला को प्यार से अपनी बाहों में लिए हुए दिखाई दे रही हैं. इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए, सनाया ने लिखा, "इस प्यारी सी बच्ची के साथ प्यार से भरे छह महीने, हैप्पी 6 मंथ्स, लीला."

Advertisement

इस बीच, 24 अप्रैल को धामी ने लीला के छह माह पूरे होने का जश्न मनाया. जश्न की कुछ झलकियां साझा करते हुए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन दिनों को याद किया जब वह गर्भवती थीं. उन्होंने लिखा, "दिल में ऐसी जगहें होती हैं, जिनके बारे में आपको तब तक पता भी नहीं चलता, जब तक आप किसी बच्चे से प्यार नहीं करते. और अब मुझे पता है कि इसका क्या मतलब है. मैं नौ महीने तक तुम्हारा घर थी, लेकिन अब तुम हमेशा के लिए मेरा घर हो. मैं तुमसे प्यार करती हूं, लीला। तुम्हें और मुझे छह महीने मुबारक."

Advertisement

धामी और उनके पति नीरज खेमका ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दंपति ने एक संयुक्त पोस्ट के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की जिसमें लिखा था, "सीधे स्वर्ग से हमारे दिलों में. एक नया जीवन, एक नई शुरुआत." 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines 17 May: Vijay Shah Case पर Supreme Court ने सुनवाई 19 मई तक टाली! क्या है पूरा मामला?