दीया और बाती हम की मीनाक्षी भाभी का 17 किलो वजन घटाकर बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख कहेंगे- संध्या बींदणी की देवरानी तो...

दिया और बाती हम में मीनाक्षी भाभी का किरदार कनिका माहेश्वरी ने निभाया था. कनिका इस किरदार के बाद से खूब फेमस हो गई थीं. लोग उन्हें आज भी मीनाक्षी भाभी के नाम से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिया और बाती हम' की संध्या बींदणी की देवरानी मीनाक्षी का बदला लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल दीया और बाती हम सभी को याद होगा. इस शो में संध्या बींदणी और सूरज जी की कहानी दिखाई गई थी. कैसे सूरज अपनी पत्नी को आईपीएस अफसर बनाने के लिए मेहनत करता है. उसे ट्रेनिंग से लेकर पढ़ाई करने तक में मदद करता है. ससुराल में सब मैनेज करने के साथ वो नौकरी भी करती है. इस शो के सारे ही किरदार शानदार थे मगर एक ऐसा था जो खूब एंटरटेन करता था. वो थीं मीनाक्षी भाभी. उनके डायलॉग से लेकर हर अंदाज को लोग खूब पसंद करते थे. फिर चाहे उनका संध्या को परेशान करना हो या कभी उसकी मदद करना. मीनाक्षी भाभी का किरदार कनिका माहेश्वरी ने निभाया था. कनिका इस किरदार के बाद से खूब फेमस हो गई थीं. लोग उन्हें आज भी मीनाक्षी भाभी के नाम से जानते हैं.

मीनाक्षी भाभी का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

कनिका शो में साड़ी पहने सिर पर पल्लू रखे और सोलह श्रंगार में नजर आती थीं. मगर असर लाइफ में वो बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं.

Advertisement


वेर्स्टन लुक में लगती हैं कमाल

कनिका सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो कई फोटोशूट भी करवाती हैं जिनके पोस्ट शेयर करती हैं. साथ ही फनी वीडियो बनाती रहती हैं. उनके पोस्ट पर फैन कमेंट करके आज भी उनके किरदार को याद करते हैं.

Advertisement
Advertisement

एक फैन ने लिखा-आप अपने आप को कैसे इतना फिट रखती हैं. एक ने लिखा- मीनाक्षी भाभी मिसिंग यू. वहीं कुछ फैन उनका लुक देखकर उनकी तारीफ करते नहीं रुकते हैं. बता दें कनिका ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?