दिव्यांका त्रिपाठी ने बाइकर गर्ल बनकर शेयर किया वीडियो, पति विवेक ने कमेंट में पूछा लिया यह सवाल

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बाइकर गर्ल बन गई हैं. उन्होंने बाइक राइड करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर पति विवेक दईया ने यह सवाल पूछा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बाइकर गर्ल बनीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी एक्टिंग के साथ ही लोग उनकी फिटनेस और स्टाइल के भी दीवाने हैं. दिव्यांका त्रिपाठी आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रखती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ में हर वो चीज करना चाहती हैं, जो उन्हें पसंद है. हाल में दिव्या त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाइकर गर्ल बनी नजर आ रही हैं. वह कूल अंदाज में सड़क पर बाइक दौड़ाती दिख रही हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक राइड करती दिख रही हैं. ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में आंखों पर काला चश्मा लगाए बाइक चला रहीं दिव्यांका का स्टाइल बेहद इंप्रेसिव है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों से खुशी से झूम रही हूं और इसका कारण यह नया बेबी है जिसे मैंने खुद को गिफ्ट में दिया है. बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने से ज्यादा रोमांचकारी कुछ भी नहीं है.'

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)

सोशल मीडिया पर दिव्यांका के इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. फैंस के साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस मोना सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सो कूल'. वहीं एक्टर राज सिंह अरोड़ा ने भी दिव्यांका की तारीफ की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप पर से आंखें नहीं हट रहीं, आप बेस्ट हो'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आप कमाल हैं, वो लोग खुशकिस्मत हैं जो आपको लाइव बाइक चलाते देख पा रहे हैं'. वहीं पति विवेक दईया ने कमेंट किया है, 'कृपया शहर में नई बाइकर गर्ल का स्वागत करें. राइड डेट सून?'

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: Delhi के Budgetपर AAP प्रवक्ता से क्यों भिड़े Tehseen Poonawalla?