तारक मेहता के सेट पर जेठा लाल ने पकड़ लिया प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर! दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी बताया पूरा सच

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड एक्टर दिलीप जोशी को लेकर एक खबर आई थी. अब दिलीप ने खुद इस मामले की सच्चाई बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी ने बताया क्या है झगड़े का सच ?
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर टीवी स्टार दिलीप जोशी ने उन खबरों के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है जिनमें दावा किया गया था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी. दिलीप ने एक बयान जारी कर इन खबरों को "पूरी तरह से झूठा" बताया. उन्होंने हैरानी जताई कि क्या "कुछ लोग शो की लगातार सफलता से जलते हैं." दिलीप शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा के रोल में नजर आते हैं. असित के साथ लड़ाई की अफवाहों पर दिलीप ने कहा, "मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं. मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें कहते हुए देखना मुझे वाकई बहुत दुख पहुंचाता है. किसी ऐसी चीज के बारे में नेगेटिविटी फैलते देखना बुरा लगता है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशियां दी हैं. हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो बुरा लगता है. यह थका देने वाला और निराश करने वाला है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है - यह उन सभी फैन्स के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं." 

शो से जल रहे हैं लोग ?

दिलीप ने कहा, "इससे पहले मेरे शो छोड़ने की भी अफवाहें थीं जो पूरी तरह से झूठी हैं. अब ऐसा लगता है कि हर कुछ हफ्तों में असित भाई और शो को बदनाम करने की कोई नई कहानी सामने आ रही है. ऐसी बातें बार-बार सामने आना निराशाजनक है और कभी-कभी मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक पाता कि क्या कुछ लोग शो की सफलता से जल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है लेकिन मैं यह साफ तौर से बता देना चाहता हूं कि मैं यहां हूं, मैं शो के लिए उसी प्यार और जुनून के साथ हर दिन काम कर रहा हूं और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं इतने लंबे समय से इस शानदार सफर का हिस्सा रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा." 

क्या थी रिपोर्ट

इससे पहले न्यूज़18 ने एक सोर्स के हवाले से लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा था, "दिलीप जी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी. हालांकि असित भाई ने उन्हें शांत किया. हम नहीं जानते कि दोनों के बीच मतभेद कैसे सुलझाएं." रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि यह घटना अगस्त में छुट्टी की रिक्वेस्ट को लेकर हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING