ग्रीन टी से वजन कैसे कम होता है... एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शेयर किया वीडियो तो लोग बोले- इसीलिए हमने...

Deepika Singh Video: ग्रीन टी से कैसे वजन कम हो सकता है. इसकी जानकारी देते हुए दीपिका सिंह ने मजेदार वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका सिंह ने शेयर किया फनी वीडियो
नई दिल्ली:

Deepika Singh Green Tea Video: ग्रीन टी के फायदे क्या हैं? ग्रीन टी से वजन कैसे कम करें? ग्रीन टी के साइड इफेक्ट्स पर आपको कई जानकारी गूगल ने दे दी होगी. लेकिन क्या किसी एक्ट्रेस ने विज्ञापन से हटकर बताया है कि ग्रीन टी से वजन कैसे कम होता है. नहीं तो एक बार ये वीडियो जरुर देख लें जो कि एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो में वह ग्रीन टी को लेकर मजेदार एडवाइज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख जहां फैंस हंस हंसकर लोटपोट होते दिख रहे हैं तो वहीं लोग उनके इस अंदाज की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

चाय लवर का कैप्शन देते हुए दीपिका सिंह ने एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक नीली और ग्रे कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. क्लिप में वह हाथ में चाय लिए कहती हैं, ग्रीन टी से वजन तभी कम होता है जब आप खुद पहाड़ पर जाकर उसके पत्ते तोड़ कर लाएंगे. बाकी सब वहम है. आगे वह कहती हैं एक्सरसाइज करा करो. खाया कम करो ठूसते रहते हो. इस वीडियो के कमेंट में फैंस ने फनी इमोजी की बहार लगा दी है.

Advertisement

 एक यूजर ने लिखा, इसीलिए मैं लेमन टी नहीं पीती दीपिका जी. दूसरे यूजर ने लिखा, सही कहा दी. तीसरे यूजर ने लिखा, सही पकड़े जी. गौरतलब है कि दीपिका सिंह अपनी डांस वीडियो के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन फैंस उनके क्लासिकल डांस के कायल हैं, जिनके लिए वह सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं और ट्रोलर्स को नजरअंदाज करती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें