दीपिका सिंह ने 59 साल पुराने गाने पर किया डांस, शेयर किया वीडियो तो लोग बोले- एक सीरियल मिलने के बाद जब दूसरा...

सीरियल खत्म होने के बाद से संध्या बींदणी यानि दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर ट्रेडिंग गानों पर रील्स बनाने से नहीं चूकती हैं. कभी डांस करते हुए तो कभी एक्टिंग करते हुए दीपिका आए दिन वीडियो बनाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका सिंह का नया डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

दीया और बाती हम में संध्या बींदणी बनकर दीपिका सिंह ने खूब नाम कमाया है. लोग उन्हें संध्या बींदणी के नाम से ही बुलाने लगे थे. इस शो से उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली थी. दीपिका का किरदार ऐसा था कि लोग उन्हें अपना आदर्श मानने लगे थे. सीरियल खत्म होने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर ट्रेडिंग गानों पर रील्स बनाने से नहीं चूकती हैं. कभी डांस करते हुए तो कभी एक्टिंग करते हुए दीपिका आए दिन वीडियो बनाती हैं. इस वीडियो की वजह से कई बार फैंस उनकी खूब तारीफ करते हैं तो कई बार दीपिका को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.

संध्या बींदणी ने बनाया वीडियो

दीपिका ने इस बार 59 साल पुराने गाने हुजुरे वाला पर वीडियो बनाया है. वीडियो में वो डांस करती नजर आ रही हैं साथ ही उनके एक्सप्रेशन ऐसे हैं कि इस बार ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. उनके एक्सप्रेशन और मूव्स देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया है. वो कमेंट करके खूब ट्रोल कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी में नजर आ रही हैं. ये शो हाल ही में शुरू हुआ है. इस शो में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है. बड़ी बहन अपने देवर से छोटी बहन की शादी करवाना चाहती हैं. अब ये शादी हो पाती है या नहीं ये तो सीरियल के साथ ही पता चलेगा.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Mrs Universe 2025 Sherry Singh: मुकाबले के वो 8 दिन, बॉलीवुड डेब्यू से गुर्जर समुदाय तक पर बेबाक राय