'टेक 2' ने बदल दी दलजीत कौर की जिंदगी, दिमाग के बाद शरीर से भी हटा देंगी पति का नामों निशान, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में अलग होने के बाद उन्होंने पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दलजीत कौर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में अलग होने के बाद उन्होंने पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अब दलजीत ने पति की निशानी टैटू को भी रिडिजाइन करने का फैसला है. एक नए पोस्ट में दलजीत ने अपने और निखिल पटेल के मिलते-जुलते टैटू का एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनके लिए इसका क्या मतलब है.

टैटू का वीडियो किया शेयर

दलजीत ने कहा कि अब वह उस टैटू को फिर से डिजाइन करवाएंगी. बुधवार को, दलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपने और अलग रह रहे पति के मिलते-जुलते 'टेक 2' टैटू को दिखाया. इस टैटू के बारे में समझाते हुए उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा, जिसकी शुरुआत इस तरह हुई, "टेक 2.. एक टैटू जो फिर से प्यार में पड़ने की ताकत का प्रतिनिधित्व करता है. फिर से भरोसा करने की ताकत. देश छोड़ने और प्यार के लिए सब कुछ समेटने की ताकत और परिवार पाने की उम्मीद जिसकी मुझे और जेडन को बहुत चाहत थी. नौ साल बाद मैंने यह कदम उठाया क्योंकि मैं एक परिवार होने की कल्पना में खो गई थी और वह सब जो मुझे विश्वास करने के लिए कहा जा रहा था".

उन्होंने आगे लिखा, "दूसरा मौका मैंने खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का. मेरे बेटे को यह एहसास दिलाने के लिए कि पिता होने पर कैसा महसूस होता है. अब मुझे पता है कि विश्वास और वफ़ादारी, प्यार और सम्मान, एकजुटता और प्रतिबद्धता जैसी कोई चीज़ नहीं होती". दलजीत ने जोर देकर कहा कि वह टैटू को फिर से डिजाइन करने में मदद चाहती है. फैंस से उन्होंने सुझाव भी मांगें.

Advertisement
Advertisement

गर्लफ्रेंड के साथ घूमते दिखे निखिल

निखिल को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नज़र के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दलजीत ने एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें निखिल अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे थे और उन्होंने लिखा था, "कोई शब्द नहीं...बस आंसू जो रुकने वाले नहीं".

Advertisement

बता दें कि दलजीत और निखिल ने 10 मार्च, 2023 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद वह केन्या चली गईं, लेकिन जनवरी 2024 में अपने बेटे जेडन के साथ मुंबई लौट आईं. अलग हुए इस जोड़े के तलाक की अटकलें फरवरी 2024 में शुरू हुईं, जब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट डिलीट कर दिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस