कब और किस समय आएगा CID का नया सीजन, नए प्रोमो में दरवाजा तोड़कर दया ने किया ऐलान

When & where to Wathc CID In New Promo: सीआईडी का नया सीजन कब और कितने बजे आने वाला है. इसका ऐलान नए प्रोमो के साथ हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीआईडी के प्रीमियर डेट और टाइम का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

CID Premier Date Revealed In New Promo: सीआईडी 2 कब आएगा? सीआईडी 2 कहां आएगा? सीआईडी 2 का नया सीजन कब रिलीज होगा? सीआईडी 2 का नया प्रोमो कब आएगा. इन सवालों के बीच मेकर्स ने दर्शकों के फेवरेट शो सीआईडी के नए सीजन का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. पहली झलक में जहां अभिजीत दया को गोली मारता दिखा था तो वहीं नए प्रोमो में दया एक बार फिर अपने पुराने अवतार यानी दरवाजा तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं नए प्रोमो में सीआईडी 2 कब और किस समय आएगा. इसकी जानकारी का भी खुलासा किया गया है. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सीआईडी के नए सीजन का प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें जख्मों पर पट्टी लगाए दया मिशन की तैयारी करते हुए और गन उठाए हुए नजर आ रहा है. इसके बाद वह गुंडों के ठिकाने पर पहुंचता है. जहां सभी उसे देखकर भागने लगते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं, जिसके बाद दया, जो अपने जिस काम के लिए फेमस है वह करता है. यानी दरवाजा तोड़ते हुए नजर आता है. 

Advertisement

क्लिप में दया को कहते सुना जा सकता है, दुश्मन को लगा आसान है मुझे मिटाना. जो भूल चुके हैं उन्हें याद है दिलाना. लौट कर ना आ सकूं. इतनी दूर गया नहीं. जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं.  इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, अपराधी चाहे कितना भी दरवाजा बंद कर लें. दया से नहीं बचेंगे. देखिए सीआईडी 21 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Yogi Adityanath के एक भाषण ने कैसे बदल दिया दिल्ली चुनाव का Agenda?
Topics mentioned in this article