ईशा मालवीय की कैप्टंसी का दुश्मन बना ये कंटेस्टेंट, घरवालों को भड़काया, लोग बोले- करमा लौट के आता है

Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo: ईशा मालवीय की कैप्टंसी के खिलाफ उनका एक अपना खड़ा हुआ है, जिसने घरवालों को भी उनके खिलाफ कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bigg Boss 17: ईशा मालवीय की कैप्टंसी का दुश्मन बना चिंटू समर्थ जुरेल
नई दिल्ली:

Isha Malviya Enemy Become Samarth Jurel: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुखी के बाद इस हफ्ते दूसरी कैप्टन ईशा मालवीय बनी हैं, जिसके कारण घरवालों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली. जहां कैप्टंसी टास्क में ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक शर्मा, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच बहस देखने को मिली तो वहीं मुनव्वर के मन्नारा चोपड़ा पर किए गए एक कमेंट ने दोनों के रिश्ते को बदल कर रख दिया. लेकिन कैप्टंसी में बवाल ना हो ऐसा कैसे हो सकता. जी हां ईशा मालवीय की कैप्टंसी में उनके अपने खास ने रोड़ा डालना शुरु कर दिया है, जिसका खामियाजा पूरे घर को भुगतना पड़ रहा है. 

दरअसल, शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें समर्थ घर कैप्टंसी रुम में जाकर चोरी कर लेता है. इसके बाद बिग बॉस सजा के चलते किचन के समय की अवधि जीरो कर देते हैं, जिसके चलते घरवाले ड्यूटी करने से मना कर देते हैं. वहीं गुस्सा जाहिर करते हैं. इसके बाद ईशा समर्थ से कहती है कि वह उसकी कप्तानी का फायदा न उठाए क्योंकि वह जानता है कि वह उससे कुछ नहीं कहेगी.

तीसरे यूजर ने लिखा, वह कैप्टंसी जीतने लायक नहीं है. ईशा को दुश्मनों की जरुरत नही है चिंटू ही काफी है. चौथे यूजर ने लिखा, यार चिंटू नहीं सुधरेगा. पांचवे यूजर ने लिखा, इन दिनों ईशा का बिहेवियर रुड और बद्तमीज हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA की तैयारी तेज, देखिए उस घर से जुड़ी यादें जहां कभी ठहरे थे Atal Bihari Vajpayee