Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक से पहले डबल इविक्शन, श्रुतिका अर्जुन के बाद बाहर हुई ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक से पहले श्रुतिका अर्जुन के बाद एक और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गई हैं, जो चाहत पांडे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक से पहले डबल इविक्शन, श्रुतिका अर्जुन के बाद बाहर हुई ये कंटेस्टेंट
Chahat Pandey Evicted From Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले रेस से बाहर हुईं चाहत पांडे
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन देखने को मिला. जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट रजत दलाल और चाहत पांडे सेफ हो गए तो वहीं लाइव ऑडियंस के वोटों के आधार पर श्रुतिका अर्जुन शो से इविक्ट हो गईं. लेकिन इस हफ्ते केवल एक नहीं बल्कि डबल इविक्शन होने वाला है, जिसके बाद बिग बॉस 18 को फिनाले वीक के लिए टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. इसी बीच खबर सामने आई है कि चाहत पांडे का इविक्शन हो गया है, जिसके चलते फैंस के बीच खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. 

बिग बॉस 18 की लेटेस्ट अपडेट देने वाले एक्स यूजर ने बताया है कि कम वोटों के साथ चाहत पांडे जहां शो से इविक्ट हो गए हैं तो वहीं विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोड़कर, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और चुम दरंग फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. हालांकि एक्स यूजर इस खबर से ज्यादा खुश नहीं हैं क्योंकि उनका कहना है कि वह टॉप 5 में रहना डिजर्व करती थीं. जबकि अन्य यूजर का कहना है कि शिल्पा शिरोड़कर और ईशा सिंह को फिनाले रेस से बाहर होना चाहिए था. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के आखिरी वीकेंड का वार के एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान, चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का जिक्र करते हुए नजर आएंगे. प्रोमो में वह कहते हैं, चाहत मम्मी ने कलर्स वालों पर ईनाम रखा है कि चाहत का कोई बॉयफ्रेंड है. अगर वो ढूंढ लाए उसको तो मैं कलर्स वालों को 21 लाख रूपए दूंगी. तो सुनो हम तुमको किसी से मिलाते हैं. इसके बाद भाईजान किसी को स्टेज पर आने का न्योता देते हैं. हालांकि खबरों के अनुसार यह सिर्फ एक प्रैंक होगा,जिसके चलते फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'