बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा के बाद इस कंटेस्टेंट के हाथ आई नई पावर, विवियन डिसेना की एक गलती ने पलट दिया गेम 

Bigg Boss 18 Episode Promo: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में विवियन डिसेना की एक गलती से एक कंटेस्टेंट को नई पावर मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में चाहत को मिली नई पावर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Upcoming Episode Promo: बिग बॉस 18 के एपिसोड में पिछले कुछ हफ्तों से अविनाश मिश्रा के हाथ में राशन की पावर देखने को मिली. हालांकि अब यह पावर उनके हाथ से छिन चुकी है. लेकिन अब विवियन डिसेना की एक गलती के कारण बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत को एक बड़ी पावर लग गई है, जिसकी झलक नए प्रोमो में देखने को मिली है. इसके अलावा उनकी रजत दलाल से लड़ाई होते दिख रही है. नया प्रोमो देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और अपकमिंग एपिसोड को लेकर दर्शक एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो की शुरूआत में चाहत, रजत के पैर पर मारती हुई नजर आती हैं और कहती है कि उन्होंने मुझे अपना पैर दिखाया. वह कहती है कि यह अनादर था. वह कहती है कि अगर तुम मुझे पैर दिखाओगे तो मैं पैर तोड़ दूंगी. इसके बाद विवियन की लड़ाई चाहत से होती दिखती हैं. दरअसल, वह उन्हें अपने कपड़े हटाने के लिए कहते हैं. जबकि चाहत कहती है मेरे कपड़े मत छुओ. जब मुझे उन्हें धोना है तो मैं उन्हें हटा दूंगी. 

आगे बिग बॉस विवियन से पूछती है कि घर में सबसे अव्यवस्थित व्यक्ति कौन है. इस पर वह कहते है चाहत. तब बिग बॉस कहते है कि फिर हम उसे मॉनिटर बनाएंगे और उन्हें सभी को ड्यूटी सौंपने की जिम्मेदारी सौंपेंगे. इसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है तो चाहत खुश होती हुई नजर आती हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में नायरा बनर्जी इविक्ट हो गई हैं. जबकि मुस्कान बामने मिड वीक में घरवालों द्वारा वोट करके एलिमनेशन हो गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया