तोड़ी 11 साल की शादी, 34 की उम्र में निभाया 31 साल के बेटे की मां का रोल, तस्वीर में दिख रहीं एक्ट्रेस हैं आज स्टाइलिश मॉम

गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस मानसी साल्वे (Manasi Salvi) का 17 साल में ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टीवी की स्टाइलिश मॉम हैं गुम हैं किसी के प्यार में की ईशा भोसले
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल का हिस्सा हैं मानसी साल्वे
  • मानसी साल्वे की 17 साल पुरानी तस्वीर
  • GHKKPM की मानसी सालवे का ट्रांसफॉर्मेशन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ही नहीं टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी काफी साल पुरानी शादी का अंत करके एक नई जिंदगी की शुरुआत की है. हालांकि यह सफर उनके लिए आसान नहीं रहा. इन्हीं में से एक तस्वीर में दिख रहीं एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों टीवी के पॉपुलर सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन की जिंदगी काफी स्ट्रगल वाली रही. लेकिन आज वह टीवी की स्टाइलिश मॉम में गिनी जाती हैं. वहीं 17 साल पुरानी तस्वीर में और उनकी आज की तस्वीर में जमीन आसमान का अंतर है, जिसे हम नहीं फैंस खुद देखकर कह रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

यह टीवी एक्ट्रेस और कोई नहीं गुम हैं किसी के प्यार में की ईशा भोसले यानी मानसी साल्वे हैं. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी 17 साल पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जो कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाता है. वहीं इस तस्वीर के साथ उन्होंने खुलासा किया की चबी फेस के कारण उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था. लेकिन आज 43 साल की उम्र में उनकी जौलाइन उनके पास है. वहीं फैंस ने भी इसका राज बताने की डिमांड की है. 

प्यार का दर्द है में नकुल मेहता के किरदार की मां का रोल निभाकर वह घर घर में छा गई. लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि 34 की उम्र में 31 साल के एक्टर की मां का रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement

मानसी साल्वे आज टीवी की स्टाइलिश मॉम कहलाती हैं. वहीं कोई अपना सा, आशीर्वाद, असंभव, सारथी, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, वोह अपना सा और डोली अरमानो की जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं. जबकि वह इन दिनों गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल से पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: लड़कियां नंगी हो पैसे कमा रहीं... विवादित बयान पर साध्वी ने मांगी माफी