टॉर्चर टास्क में अविनाश ने की जिया की मदद, अच्छा बनने पर कैप्टन अभिषेक से हुई लड़ाई, लोग बोले- यह गेम प्लान है

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अविनाश का अच्छा बनना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 का नया प्रोमो सामने आया है
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. जहां इस वीकेंड पर सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई थी तो वहीं कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव को भी भाईजान ने अपनी राय दी थी. इसी बीच शो के नए प्रोमो ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, प्रोमो में अविनाश, जिया शंकर की टास्क में मदद करते हैं, जिस पर कैप्टन अभिषेक उनकी बहस होती दिख रही है. प्रोमो देखने बाद बिग बॉस ओटीटी 2 के फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

वूट सेलेक्ट के इंस्टाग्राम पेज पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. वीडियो में टॉर्चर टास्क की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें अविनाश सचदेव, जिया शंकर के ऊपर पानी डालकर उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर कैप्टन अभिषेक उन्हें ऐसा न करने के लिए कहते हैं. लेकिन अविनाश मदद करने पर अड़े नजर आते हैं. 

इस नए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, क्या जिया की मदद करना अविनाश का लंबे समय तक घर में रहने का गेम प्लान है. इस पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, अविनाश और फलक अच्छे बन रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, हां यह उनका गेम प्लान है!! वह एक अलायंस बनाना चाहता है ताकि वह भूल जाए कि उसने उसे एक बहुत छोटी सी चीज के लिए नॉमिनेट किया है.

गौरतलब है कि इन दिनों अविनाश सचदेव घर में और घर के बाहर चर्चा में हैं. दरअसल, शो में जहां फलक के साथ उनकी नजदीकियों पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं तो हाल ही में इविक्ट हुई पलक पुरसवानी एक्टर को लेकर नए खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो: 'ब्लडी डैडी' का मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की