Bigg Boss पब्लिक को समझ रहा है बेवकूफ, घर के अंदर बैठे कंटेस्टेंट को कोई कैसे लग सकता है करंट ?

Bigg Boss इस मामले में लंबे समय से पब्लिक को बेवकूफ बनाते दिख रहे हैं. क्या आप इस बारे में जानते हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss इस मामले में बना रहे हैं बेवकूफ !
नई दिल्ली:

बिग बॉस को लेकर हमेशा कहा जाता है कि लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है. कंटेंट के नाम पर झगड़े होते हैं या सब स्क्रिप्टेड होता है. इस तरह के तमाम आरोपों का सामना बिग बॉस नाम का ये शो करता ही रहता है. लेकिन हमारा ध्यान एक ऐसी बात पर गया जिसे देखकर टेक्निकली ऐसा लगा कि वाकई इस मामले में तो बिग बॉस सच में बेवकूफ ही बना रहा है. ये है इस शो में होने वाला वो करंट गेम जो आपने कई बार देखा होगा. कई बार के अलावा जब रोहित शेट्टी आते हैं तब तो ये गेम होता ही है. इस गेम में आप देखते हैं कि पहले कंटेस्टेंट के हाथ पर एक बैंड पहनाया जाता है. इसके बाद स्क्रीन पर सलमान खान के साथ मौजूद गेस्ट एक रिमोट से उस करंट बैंड को ऑपरेट करते हैं. जैसे ही स्क्रीन से बटन दबाया है कंटेस्टेंट को करंट लग जाता है.

क्या है पेंच ?

आप सोच रहे होंगे कि ये हमने कई बार देखा है. इसमें क्या ट्विस्ट हो सकता है तो चलिए हम बताते हैं. हम इसे टेक्निकली गलत इसलिए बता रहे हैं कि सेट के दूसरे हिस्से पर बैठा कोई शख्स रिमोट पर बटन दबाता है और दूसरी तरफ कंटेस्टेंट के हाथ में बंधे बैंड में करंट दौड़ जाता है. जरा सोचिए कोई रिमोट इतना पावर फुल कैसे हो सकता है कि इतनी रेंज में काम करे. यही एक वजह है कि लगता है बिग बॉस किसी और मामले में बेवकूफ बनाएं या ना बनाएं लेकिन इस मामले में तो पब्लिक को फुद्दू जरूर बना रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप