द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस ने दो महीने में ही दिखाया बेटी का चेहरा, फैमिली के साथ शेयर की खूबसूरत PICS

Rochelle Rao  Keith Sequeira Daughter: बिग बॉस सीजन 9 फेम कपल कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने अपनी दो महीने की बेटी का चेहरा दिखाते हुए नाम का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 9 कपल कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने शेयर की बेटी की तस्वीर
नई दिल्ली:

Rochelle Rao  Keith Sequeira Daughter Face Revealed: बिग बॉस सीजन 9 फेम कपल कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने अपनी दो महीने की बेटी का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. इस मौके पर कपल ने खूबसूरत वीडियो और कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा फैमिली के लिए शेयर की हैं. इन पोस्ट को केवल सेलेब्स का ही नहीं बल्कि फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

हाल ही में फोटोशूट की तस्वीरें एक सीरीज के जरिए बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. कपल ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ बेटी का नाम जोसेफिन सेक्विएरा का इंट्रो फैंस से करवाया. 

बता दें, 3 अक्टूबर को कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की. गौरतलब है कि कपल की मुलाकात बिग बॉस 9 हाउस के अंदर हुई थी, जिसने लोगों का ध्यान खींचा था. इसके बाद वह नच बलिए 9 में ङी नजर आए. वहीं 2018 में रोशेल को शादी कर ली. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना