बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट को नहीं आता चार का पहाड़ा, आपको पता है 4x8 कितना होता है

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट को नहीं आता चार का पहाड़ा. खुद बताया हिसाब में कमजोर हूं. जानते हैं इस कंटेस्टेंट का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Bossx 18: हिसाब में कमजोर है बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस ऐसा गेम है जिसमें एक से एक एपिक सीन होते हैं. बिग बॉस के वैसे तो अधिकतर कंटेस्टेंट सिर्फ लड़ाई झगड़े को ही मनोरंजन मानकर चलते हैं. जिसके चलते घर के सदस्य अपना असली टैलेंट नहीं दिखा पाते हैं. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी होते हैं जिनका टैलेंट हैरान भी कर देता है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 18 में होता नजर आ रहा है. एक्ट्रेस चाहत पांडेय को जहां अभी तक सिर्फ विवियन डीसेना के साथ दो-दो हाथ करते हुए ही देखा गया था, इस हफ्ते उन्होंने अपने हिसाब का ज्ञान भा दिखा दिया. चाहत पांडेय और रजत दलाल के बीच हुई बातचीत काफी मजेदार थी. 

बिग बॉस 18 में जब बात हिसाब किताब की चली तो चाहत पांडेय अटक गईं. जब उनसे पूछा गया कि 4x8 कितना होता है तो वह बता नहीं पाईं. फिर चाहत ने मजेदार किस्सा शेयर किया. चाहत ने बताया कि वह हिसाब में कच्ची हैं. जब ऑटो वाले को पैसे देती हैं तो वो जो भी पैसे लौटाता है, वह ले लेती हैं. गिनती नहीं हैं. इस तरह घर के सारे सदस्य हैरान रह जाते हैं. जब रजत दलाल इसे लेकर चाहत की टांग खींचने लगते हैं तो इस पर चाहत गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें हद में रहने की सलाह देती हैं.

बिग बॉस 18 में वैसे भी चाहत पांडेय को अभी तक चीखते चिल्लाते और लड़ते हुए ही देखा गया है. इस बात को लेकर जो भी होस्ट आते हैं, उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते भी हैं. कुल मिलाकर चाहत पांडेय अभी तक सिर्फ विवियन और उनके दोस्त अविनाश, ईशा और एलिस से ही उलझती नजर आई हैं. उनका फ्यूचर गेम देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक