Bigg Boss 18: सारा खान ने विवियन डिसेना की पर्सनल लाइफ पर किया कमेंट, एक्स वाइफ का नाम लेकर कही ये बात

Bigg Boss 18 में अब लगता है कि एक तगड़ा ड्रामा होने वाला है. सारा खान लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डिसेना की एक्स वाइफ का जिक्र करती दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BIGG BOSS 16 में नया घमासान
नई दिल्ली:

 Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड के नाम से मशहूर विवियन डीसेना के पास नौ घरवालों को नॉमिनेट करने का अधिकार था. उन्होंने अपने दोस्तों ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और शिल्पा शिरोडकर को छोड़कर सभी को रणनीतिक रूप से नॉमिनेट किया. वाइल्डकार्ड को सुरक्षित घोषित किया गया क्योंकि यह घर में उनका पहला हफ्ता था. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने खुलासा किया कि नॉमिनेट किए गए कुछ कंटेस्टेंट को उन्हें मिले वोटों के आधार पर बचाया जाएगा. इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट हैं चाहत पांडे, सारा खान, अरफीन खान और तजिंदर बग्गा. एक बातचीत में अविनाश, ईशा और एलिस ने अनुमान लगाया कि नॉमिनेशन के कारण सारा का व्यवहार बदल सकता है.

इस बीच, सारा ने तीनों की दोस्ती का मजाक उड़ाते हुए कहा, "यहां सिर्फ पति, पत्नी और वो, और साथ में देवर है." बाद में शिल्पा और उनके पति अरफीन से बातचीत के दौरान सारा ने खुलासा किया कि विवियन डीसेना की पत्नी रहीं वाहबिज दोराबजी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि विवियन उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे. लेकिन उन्होंने कभी उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया. सारा ने कहा, मुझे वाहबिज ने कहा था इसकी एक्स के कैसा इंसान है ये. इसने कितना तंग किया था उसे लेकिन मैंने उसकी बाता नहीं मानी.”

इसके बाद शिल्पा ने सारा से कुछ टॉपिक पर चर्चा ना करने के लिए कहा. क्योंकि ऐसा करने की अनुमति नहीं है और उन्होंने इस बातचीत से दूरी बनाना बेहतर समझा और बाद में वह विवियन के बिस्तर पर बैठी हुई दिखाई दीं. आज के एपिसोड के प्रोमो में विवियन और रजत की बहस अविनाश मिश्रा और यूट्यूबर के बीच हाथापाई में बदल जाती है. नया टाइम गॉड टास्क भी सामने आएगा.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Assam में बाढ़ का कहर, Chhattisgarh में आफत की बरसात, Delhi में यमुना खतरे का पार