Bigg Boss 18: बिग बॉस में राजमा पर भिड़ गए शहजादा और श्रुतिका, करणवीर पर रजत और एलिस को शक

Bigg Boss 18: बिग बॉस में रिश्ते हर एपिसोड के साथ बदल जाते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. करणवीर जहां रजत और एलिस के शक के घेर में आएंगे तो वहीं शहजादा और श्रुतिका की राजमा पुराण देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आज राजमा पर होगा बवाल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami and Shrutika clash over Rajma in Bigg Boss Rajat and Alice doubt Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 में माहौल हमेशा गर्म रहता है, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने सबको चौंका दिया. रजत और एलिस ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने का फैसला किया. उन्हें यह जानना था कि करणवीर मेहरा ने किस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों ने करणवीर मेहरा से सीधे जाकर पूछा, क्या तुमने एलिस या ईशा के बारे में कुछ गलत कहा? इस पर करणवीर ने साफ इनकार कर दिया, लेकिन क्या वो सच कह रहा है, यह सवाल सभी के मन में कौंध रहा था.

इस बीच, शहजादा और श्रुतिका के बीच मजेदार मजाक ने अचानक पूरा माहौल ही बदल डाला. शहजादा ने श्रुतिका की घरेलू जिम्मेदारियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि उसने पिछले रात उसके लिए राजमा भिगोकर नहीं रखे. यह मजाक शुरू में हल्का-फुल्का था, लेकिन जल्दी ही यह तकरार में बदल गया. इस तरह दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखेंगे. वैसे भी शहजादा धामी बहुत ही जल्दी ही अपने तेवर बदल लेते हैं.

दोनों के बीच की बहस ने पूरे घर का माहौल बदल दिया. घरवाले चुपचाप इस लड़ाई को देख रहे थे क्योंकि इस तरह का ड्रामा किसे मजेदार नहीं लगता. यह सब देखकर एक बात तो साफ है कि बिग बॉस 18 में रिश्ते कितने नाजुक होते हैं और छोटी-छोटी बातें कितनी बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?