Bigg Boss 18: बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट बार-बार देता है मरने-मारने की धमकी, कहता है घर से बाहर निकल देखता हूं

Bigg Boss 18: बिग बॉस को लेकर समय के साथ सोच यही बनकर रह गई है कि सिर्फ लड़ाई करो और झगड़ा करो, यही सब कुछ है. वैसे भी इन दिनों एक कंटेस्टेंट घर में बात काम धमकियां ज्यादा देता नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 में सबको धमका रहे ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का एक ऐसा भी कंटेस्टेंट है, जिसको सिर्फ मार-पीट, झग़ड़े और हाथापायी के अलावा कुछ नहीं आता है या तो शब्दों को घुमाकर गंदी गालियां देता है या फिर मरने-मारने की बातें करता है. अकसर इस कंटेस्टेंक दूसरे लोगों के साथ धमकाते हुए देखा जा सकता है. हद तो यह है कि इस धमकियों को बिग बॉस लगातार गिन रहे हैं और उसे बता भी रहे हैं कि इतनी बार धमका चुके हो. यही नहीं, बिग बॉस ने तंज कसते हुए इस कंटेस्टेंट की धमकियों को गीदड़ भभकी भी बताया.

बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं रजत दलाल है. रजत को अकसर साथी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ते देखा जा सकता है. खास तौर पर अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के साथ. आजकल वो सीमाएं लांघकर किसी हद तक फिजिकल हो रहे हैं और दूसरे कंटेस्टेंट को उकसा रहे हैं. कुल मिलाकर बिग बॉस, अब बिग बॉस नहीं बल्कि झगड़ा हाउस बनकर रह गया है. ना तो कंटेस्टेंट के पास कोई स्वैग है और ना ही कोई ऐसा मनोरंजन जिससे दर्शकों का दिल बहला सके. इसके कंटेस्टेंट्स को लगता है कि सिर्फ झगड़ा ही मनोरंजन है. तभी रजत दलाला अकसर यही करते नजर आते हैं.

Advertisement

बिग बॉस 18 में रजत दलाल यह भी कहते आए हैं कि हम तो नंगे हैं, तुम्हें भी नंगा करके जाएंगे. विवियन डीसेना भाषा और स्टैंडर्ड की बात की तो रजत ने लड़ाई करने के बहाने के तौर पर उसके बेड पर ही कब्जा कर लिया. इस तरह रजत दलाल पूरे शो में सिर्फ लड़ाई झगड़े करते नजर आ रहे हैं और धमका रहे हैं. इस तरह बिग बॉस में मनोरंजन के नाम पर रजत दलाला सिर्फ धमकियां देते हैं, और लेटेस्ट प्रोमो में तो वह अविनाश मिश्रा को मारने भी दौड़ रहे हैं. कुल मिलाकर शो में सिर्फ लड़ाई-झगड़े के अलावा कुछ नहीं दिखा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour