Bigg Boss 18 Contestant List: कलर्स के बेटे से लेकर अनुपमा एक्ट्रेस, ये हैं 17 कंटेस्टेंट, एक को देख छूटी सलमान खान की हंसी

Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले देख लें कि कौन हैं सलमान खान के शो में हिस्सा लेने वाले 17 कंटेस्टेंट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss 18 Contestant List: ये हैं बिग बॉस 18 के 17 कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 में कौन होगा? बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट कौन हैं? बिग बॉस 18 में कितने कंटेस्टेंट हैं? बिग बॉस 18 का प्रीमियर कितने बजे होगा? बिग बॉस 18 कब और कहां देख सकते हैं? ओटीटी पर बिग बॉस 18 कहां देख पाएंगे? ये सभी सवाल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले दर्शकों के जहन में हैं. क्योंकि प्रीमियर होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है, जिसके चलते सभी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स ने भी एक के बाद एक प्रोमो के जरिए BB18 के कंटेस्टेंट के नामों से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं शो के कंफर्म 17 कंटेस्टेंट की लिस्ट. लेकिन हैरान की बात यह है कि पहली कंफर्म कंटेस्टेंट कही जा रहीं निया शर्मा का नाम लिस्ट में नहीं है. 

बिग बॉस तक द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार, इस बार 17 कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 में पहुंचेंगे, जिसमें विवियन डिसेना (एक्टर), ईशा सिंह (एक्टर), करणवीर मेहरा (खतरों के खिलाड़ी 14 विनर), नायरा बनर्जी (एक्टर), मुस्कान बामने (अनुपमा एक्टर), एलिस कौशिक ( पांड्या स्टोर एक्टर), चाहत पांडे (एक्टर), शिल्पा शिरोड़कर (एक्टर), एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल (फिटनेस इन्फ्लूएंसर एंड बिल्डर) , तनजिंदर सिंह बग्गा (bjp spokesperson), चुम दरांग (एक्टर), शहजादा धामी (एक्टर), अमिनाश मिश्रा (एक्टर) आफरीन खान (लाइफ कोच ऑफ ऋतिक रोशन) और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान (एक्ट्रेस), हेमा शर्मा (वायरल आंटी), श्रुतिका अर्जुन राज (एक्ट्रेस)का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Advertisement

अब तक मेकर्स ने विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोड़कर, शहजादा धामी, चाहत पांडे के नाम का खुलासा प्रोमो में कर दिया है. जबकि एडवोकेट गुणरत्न सदावारते के प्रोमो में होस्ट सलमान खान खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं कि आखिर अब होने क्या वाला है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, 6 अक्टूबर यानी आज से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर बिग बॉस 18 का प्रीमियर होने वाला है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सलमान खान का भी होस्ट के रुप में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन