Bigg Boss 18: घरवालों ने चाहत पांडे को दिया नया नाम, बिग बॉस देखने वाले बोले बिल्कुल ठीक कहा

Bigg Boss 18 में चाहत पांडे को एक नया निक नेम मिला है. जितना उनका अभी तक का गेम सामने आया है उससे उनका ये नाम ठीक ही लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाहत पांडे को मिला नया नाम
नई दिल्ली:

Bigg Boss में आए दिन नए रिश्ते बनते रहते हैं और इसके साथ नए नए कॉम्पलिकेशन, रिश्ते और दोस्ती भी देखने को मिलती है. फिलहाल हम किसी दोस्ती या नए रिश्ते की बात नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट को मिले नए निक नेम की बात कर रहे हैं. ये नया निक नेम चाहत पांडे को मिला है. चाहत को ये निक नेम एलिस से मिला. लेटेस्ट एपिसोड में विविय, ईशा और एलिस चाहत के बारे में डिस्कस करते दिखे कि किस तरह चाहत अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से सारा नैरेटिव बदल लेती हैं ताकि उनके लिए लिए चीजें अच्छी हो सकें.

इस बातचीत में एलिस ने चाहत को 'कन्वीनियंस चाहत पांडे' नाम दिया. वैसे बता दें कि चाहत शुरू से ही बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं. वो एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं जो कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए इस शो में आईं और यहां उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. अभी तक के उनके गेम की बात करें तो ज्यादातर रोती ही नजर आई हैं. बाकी उन्हें दिए एलिस के निक नेम से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह का गेम खेल रही हैं. 

चाहत मनि पांडे एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हमारी बहू सिल्क में पाखी पारेख, दुर्गा - माता की छाया में दुर्गा अनेजा और नथ में महुआ/कृष्णा के रोल में लीड रोल निभाते आई हैं. फिलहाल आप उन्हें बिग बॉस के 18वें सीजन ने नजर आ रही हैं. देखना होगा कि इस सीजन में कितना आगे तक पहुंच पाती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती Sushasan Diwas के रूप में मनाएगी BJP