Bigg Boss 17: घर से बाहर होते ही नील भट्ट ने इन 4 को बताया सबसे घटिया कंटेस्टेंट, इसे बताया विनर

बिग बॉस के घर से बेघर होते ही नील भट्ट ने इन चार कंटेस्टेंट के खिलाफ ऐसा मोर्चा खोला कि इन्हें सबसे घटिया कंटेस्टेंट ही बता डाला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिग बॉस के घर से निकले नील भट्ट
नई दिल्ली:

Neil bhatt named ankita lokhande and vicky jain as the worst contestant: ऐश्वर्या शर्मा के एविक्ट होने के एक हफ्ते बाद उनके पति नील भट्ट भी बिग बॉस 17 की रेस से बाहर कर दिया गया. घर से निकलने के बाद उन्होंने न्यूज पोर्टल डीएनए से बात की. नील ने ऐश्वर्या के साथ अपने रोमांटिक मोमेंट के बारे में खुलकर बात की और कहा, "यह किसी बेवकूफी भरी वजह से सिर्फ एक ऐसी ही बहस थी. कपल्स के बीच इस तरह की बहस काफी नॉर्मल है ऐसा होता है. मुझे नहीं पता कि इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है."

नील-ऐश्वर्या के अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के घर के अंदर साथ-साथ आए थे. नेटिजन्स नील को विक्की की तुलना में बेहतर और सपोर्टिंग पति पति मानते हैं. जब नील से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जोड़ों के बीच ऐसी तुलना नहीं होनी चाहिए मैं उनका पक्ष नहीं लेता. हर जोड़ा दूसरे जोड़े से अलग होता है." हालांकि नील ने बताया कि अंकिता ने विक्की को उसका सपोर्ट ना करने के लिए फटकार लगाई थी. नील ने कहा, "अंकिता ने कई बार जाहिर किया है ऐश्वर्या को कि 'वह (विक्की) मुझसे उस तरह प्यार क्यों नहीं कर सकता जैसे नील ऐश्वर्या से करता है. वह नील से सीखे कि वह ऐश्वर्या की कैसे देखभाल, सपोर्ट और प्यार करता है." नील ने आगे अंकिता और विक्की के बीच अक्सर होने वाली बहस पर कमेंट किया और इसे 'प्री प्लैन्ड' बताया. अंकिता की अपनी कोई पर्सनैलिटी नहीं है. उनकी खुद की पर्सनिलिटी है ही नहीं. वह बस वही कर रही थी जो विक्की ने उससे कहा था."

नील ने सबसे खराब चार कंटेस्टेंट का भी नाम लिया जो फिनाले वीक में रहने लायक नहीं है. इनमें नील ने, "विक्की, अंकिता, ईशा और समर्थ ये चारों कहीं नहीं जाने देंगे. उन्हें घर से बाहर होना चाहिए." बिग बॉस 17 के पोटेंशियल विनर के बारे में बात करते हुए नील कहते हैं, "अगर मुनव्वर अपनी जगह बना लेता है और अगर अभिषेक कुमार अपनी एग्रेसिवनेस को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो मैं उन्हें टॉप-2 में देखता हूं." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?