11 months ago
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates Ankita Lokhande mannara chopra Munawar Faruqui Abhishek Kumar, Arun Mashetty:
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले का दिन आखिरकार आ ही गया है और इसे लेकर लगातार ताजा खबरें और लेटेस्ट अपडेट्स आ रहे हैं. इस दिन का बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जब एक विजेता बनेगा और घर से बाहर निकलेगा. आइए, हम आपको बताएं इस घड़ी के महत्वपूर्ण पलों के बारे में, जैसे बिग बॉस 17 फिनाले लाइव अपडेट्स, बिग बॉस 17 विजेता की घोषणा, फिनाले में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस और बिग बॉस 17 फिनाले के बिहाइंड द सीन किस्से. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन बनेगा बिग बॉस 17 का विजेता, जानते हैं लेटेस्ट अपडेट्स...
Jan 29, 2024 00:37 (IST)
Bigg Boss 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी
Bigg Boss 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी. आखिर में स्टेज पर अभिषेक और मुनव्वर थे और ट्रॉफी मुनव्वर के हाथ लगी.
Bigg Boss 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी. आखिर में स्टेज पर अभिषेक और मुनव्वर थे और ट्रॉफी मुनव्वर के हाथ लगी.
Jan 29, 2024 00:10 (IST)
बाहर हुईं मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक और मुनव्वर में मुकाबला
मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के टॉप-3 से आउट हो चुकी हैं.
मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 के टॉप-3 से आउट हो चुकी हैं.
Jan 28, 2024 23:16 (IST)
अंकिता लोखंडे हुईं बाहर, टॉप-3 में मुनव्वर, मन्नारा और अभिषेक
अंकिता लोखंडे बिग बॉस-17 के विनर की रेस से बाहर हो गई हैं.
अंकिता लोखंडे बिग बॉस-17 के विनर की रेस से बाहर हो गई हैं.
Jan 28, 2024 23:07 (IST)
टॉप-3 के इंतजार में बिग बॉस फेन्स, ब्रेक के बाद होगा खुलासा
अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी में से एक नाम अब शो से बाहर होने वाला है.
अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी में से एक नाम अब शो से बाहर होने वाला है.
Jan 28, 2024 23:05 (IST)
2.2 करोड़ फैन्स लाइव देख रहे हैं बिग बॉस
बिग बॉस 17 का फिनाले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. इस इस वक्त 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे हैं.
बिग बॉस 17 का फिनाले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. इस इस वक्त 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे हैं.
Jan 28, 2024 21:53 (IST)
अरुण माशेट्टी हुए बाहर, अब टॉप-4 में हैं मन्नारा, अंकिता, अभिषेक, मुनव्वर
बिग बॉस 17 को अब उसके टॉप-4 मिल चुके हैं. फिनाले की रेस तक पहुंच कर आखिर में अरुण माशेट्टी बाहर हुए.
बिग बॉस 17 को अब उसके टॉप-4 मिल चुके हैं. फिनाले की रेस तक पहुंच कर आखिर में अरुण माशेट्टी बाहर हुए.
Advertisement
Jan 28, 2024 21:47 (IST)
टॉप-5 में से एक को बाहर करने आया शैतान !
टॉप-5 में से अब एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जाएगा और इसके साथ ही टॉप-4 हम सबके सामने होंगे.
टॉप-5 में से अब एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जाएगा और इसके साथ ही टॉप-4 हम सबके सामने होंगे.
Jan 28, 2024 21:23 (IST)
सलमान ने फिनाले में भी ली अनुराग डोभाल के नाम से चुटकी
सलमान खान ने फिनाले में सभी कंटेस्टेंट से बात करते हुए अचानक अनुराग डोभाल को याद किया और कहा कि शायद अनुरान मुझसे या बिग बॉस मेकर्स से बहुत खफा हैं इसलिए आज यहां नहीं आए. सलमान ने अनुराग के साथ साथ खानजादी को भी याद किया.
सलमान खान ने फिनाले में सभी कंटेस्टेंट से बात करते हुए अचानक अनुराग डोभाल को याद किया और कहा कि शायद अनुरान मुझसे या बिग बॉस मेकर्स से बहुत खफा हैं इसलिए आज यहां नहीं आए. सलमान ने अनुराग के साथ साथ खानजादी को भी याद किया.
Advertisement
Jan 28, 2024 21:10 (IST)
BB17 finale live updates: बिग बॉस के घर में हुई टॉप-5 के घरवालों की एंट्री
इस वक्त बिग बॉस के घर में सभी टॉप-5 कंटेस्टेंट के घरवाले हैं.
इस वक्त बिग बॉस के घर में सभी टॉप-5 कंटेस्टेंट के घरवाले हैं.
Jan 28, 2024 21:04 (IST)
BB17 finale live updates: सलमान खान के बताया किन कंटेस्टेंट ने किया परेशान
सलमान खान ने अपने चिर परिचित अंदाज में घरवालों को रोस्ट किया. इसका अलवा बताया कि टॉप-5 ने किस तरह एक कठिन सफर तय किया है. इसका क्रेडिट सलमान भाई ने खुद को दिया.
सलमान खान ने अपने चिर परिचित अंदाज में घरवालों को रोस्ट किया. इसका अलवा बताया कि टॉप-5 ने किस तरह एक कठिन सफर तय किया है. इसका क्रेडिट सलमान भाई ने खुद को दिया.
Advertisement
Jan 28, 2024 21:02 (IST)
BB17 finale live updates: बिग बॉस 17 के फिनाले में फाइनली हुई सलमान खान की एंट्री
सलमान खान ने रात 9 बजे स्टेज पर एंट्री ली. उनके साथ टॉप-5 के घरवाले और घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट हैं.
सलमान खान ने रात 9 बजे स्टेज पर एंट्री ली. उनके साथ टॉप-5 के घरवाले और घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट हैं.
Jan 28, 2024 20:42 (IST)
मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करने आया ये इंटरनेशनल मेहमान, सलमान के भी फेवरेट हैं ये
भारती और हर्ष ने बिग बॉस फिनाले की प्री-पार्टी में अब्दू रोजिक का वेलकम किया और यहां आकर उन्होंने मुनव्वर को सपोर्ट किया.
भारती और हर्ष ने बिग बॉस फिनाले की प्री-पार्टी में अब्दू रोजिक का वेलकम किया और यहां आकर उन्होंने मुनव्वर को सपोर्ट किया.
Advertisement
Jan 28, 2024 20:24 (IST)
Bigg Boss 17 फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल का पोल डांस
फिनाले में एक टास्क के दौरान अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल को पोल डांस करने को कहा गया तो कुछ ऐसा सीन क्रिएट हुआ.
फिनाले में एक टास्क के दौरान अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल को पोल डांस करने को कहा गया तो कुछ ऐसा सीन क्रिएट हुआ.
Jan 28, 2024 20:02 (IST)
BB17 finale live updates: जियोसिनेमा पर 65 लाख लोग देख रहे बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले
जियोसिनेमा पर इस समय बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले को 65 लाख लोग देख रहे हैं.
Jan 28, 2024 19:54 (IST)
Bigg Boss 17 में पहली बार फिनाले से पहले होने जा रहा है ये काम, आज से पहले कभी नहीं हुआ
सलमान खान ने बताया कि फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर के अंदर जाकर उनसे मिल पाएंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे.
सलमान खान ने बताया कि फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर के अंदर जाकर उनसे मिल पाएंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे.
Jan 28, 2024 19:35 (IST)
Arun Mashetty Evicted from Bigg Boss 17: अरुण माशेट्टी हुए घर से बाहर!
अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई लेकिन बिग बॉस खबरी के मुताबिक अरुण बिग बॉस 17 से बाहर हो गए हैं.
अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई लेकिन बिग बॉस खबरी के मुताबिक अरुण बिग बॉस 17 से बाहर हो गए हैं.
Jan 28, 2024 19:18 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को किया इग्नोर !
शो जीतने के बाद अगर पार्टी करने का मौका मिले तो किसे नहीं बुलाएंगे इस सवाल पर अंकिता ने विक्की पर कमेंट किया. अंकिता ने कहा कि वैसे तो वो विक्की का नाम लेतीं लेकिन वो उनके बिना पार्टी नहीं कर सकतीं हालांकि विक्की ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी.
शो जीतने के बाद अगर पार्टी करने का मौका मिले तो किसे नहीं बुलाएंगे इस सवाल पर अंकिता ने विक्की पर कमेंट किया. अंकिता ने कहा कि वैसे तो वो विक्की का नाम लेतीं लेकिन वो उनके बिना पार्टी नहीं कर सकतीं हालांकि विक्की ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी.
Jan 28, 2024 19:16 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: मुनव्वर जीते तो इस कंटेस्टेंट को करेंगे इग्नोर
मुनव्वर फारुकी ने बताया कि अगर वो शो जीत गए तो आयशा को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे.
मुनव्वर फारुकी ने बताया कि अगर वो शो जीत गए तो आयशा को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे.
Jan 28, 2024 19:15 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: अभिषेक कुमार जीते तो पार्टी में नहीं बुलाएंगे इस कंटेस्टेंट को
अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते.
अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते.
Jan 28, 2024 19:15 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: दोबारा खोली जाएंगी वोटिंग लाइंस
बताया जा रहा है कि 12 बजे बिग बॉस 17 के विजेता का ऐलान होना है. ऐसे में एक बार फिर वोटिंग लाइन खोली जाएंगी. ये वोटिंग लाइन 11:45 बजे पर खोली जाएंगी.
बताया जा रहा है कि 12 बजे बिग बॉस 17 के विजेता का ऐलान होना है. ऐसे में एक बार फिर वोटिंग लाइन खोली जाएंगी. ये वोटिंग लाइन 11:45 बजे पर खोली जाएंगी.
Jan 28, 2024 19:04 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: ऑरी की शानदार एंट्री, डोसा को बताया गुजराती डिश
बिग बॉस के फिनाले में ऑरी की एंट्री हुई. ऑरी एक गाड़ी पर सवार होकर घर के अंदर घुसे और बताया कि जब वो शो में आए थे तो उन्होंने किसे मिस किया. ऑरी ने कहा कि उन्होंने जिग्ना को मिस किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो डोसा, समोसा जैसी डिश पसंद हैं. फिर भारती ने उन्हें करेक्ट किया कि वो गुजराती डिश नहीं हैं.
बिग बॉस के फिनाले में ऑरी की एंट्री हुई. ऑरी एक गाड़ी पर सवार होकर घर के अंदर घुसे और बताया कि जब वो शो में आए थे तो उन्होंने किसे मिस किया. ऑरी ने कहा कि उन्होंने जिग्ना को मिस किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो डोसा, समोसा जैसी डिश पसंद हैं. फिर भारती ने उन्हें करेक्ट किया कि वो गुजराती डिश नहीं हैं.
Jan 28, 2024 19:02 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 17 हाउस में हुई ओरी की एंट्री
बिग बॉस हाउस में ओरी की एंट्री हुई है और वह घर के सदस्यों के साथ जमकर मजाक कर रहे हैं.
बिग बॉस हाउस में ओरी की एंट्री हुई है और वह घर के सदस्यों के साथ जमकर मजाक कर रहे हैं.
Jan 28, 2024 19:00 (IST)
Bigg Boss 17 finale live updates: ईशा और समर्थ ने रैंप पर मचाई धूम
ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने रैंप पर जमकर धूम मचाई.
Jan 28, 2024 18:28 (IST)
Bigg Boss 17 finale live updates: बिग बॉस हाउस में मजाक मस्ती कर रहे हैं भारती और कृष्णा
बिग बॉस 17 का आज फिनाले है और इस एपिसोड को खास बनाने के लिए भारती और कृष्णा यहां मेहमान बनकर आए हैं.
बिग बॉस 17 का आज फिनाले है और इस एपिसोड को खास बनाने के लिए भारती और कृष्णा यहां मेहमान बनकर आए हैं.
Jan 28, 2024 18:16 (IST)
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले , घर में आए भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले में आज पांच फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की तकदीर का फैसला होना है. बिग बॉस 17 का फिनाले शुरू हो चुका है. घर में कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक खूब मौज मस्ती कर रहे हैं.
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले में आज पांच फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की तकदीर का फैसला होना है. बिग बॉस 17 का फिनाले शुरू हो चुका है. घर में कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक खूब मौज मस्ती कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी