Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार पर फूटा अर्चना गौतम का गुस्सा, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया झूठ का खुलासा!

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम, अभिषेक और ईशा की लड़ाई में कूद गई हैं और अभिषेक कुमार को लेकर काफी कुछ कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अर्चना गौतम ने अभिषेक कुमार को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट्स की तू-तू, मैं-मैं भी शुरू हो चुकी है. टीवी स्टार्स ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) शो के प्रीमियर एपिसोड में ही सलमान खान के सामने ही भिड़ गए, जिसके बाद सलमान भी गुस्से से आगबबूला हो गए थे. इन सब के बीच अब बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम, अभिषेक और ईशा की लड़ाई में कूद गई हैं और अभिषेक कुमार को लेकर काफी कुछ कह दिया है.

अभिषेक ने ईशा को लेकर कही ये बात

अभिषेक कुमार प्रीमियर एपिसोड में ही ईशा मालवीय से लड़ते नजर आए थे, इसके बाद वह बिग बॉस 17 के घर के अंदर भी ईशा के बारे में बात करते सुनाई दिए. लाइव फीड में दिखाया गया है कि अभिषेक कुमार, मुनव्वर से बोलते हैं कि, वह नहीं जानते थे कि ईशा भी शो में आने वाली है. इस बात को सुनने के बाद अर्चना गौतम का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर पोस्ट कर दिया, जिसके उन्होंने काफी भला बुरा सुनाया.

अर्चना ने लगाई अभिषेक को लताड़

अर्चना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'बिग बॉस 17' की लाइव फीड के मोमेंट्स दिख रहे है. वीडियो में अभिषेक, मुनव्वर से बात कर रहे हैं. वीडियो के साथ ही बैकग्राउंड में अर्चना की आवाज आती है. अर्चना कहती हैं, ‘कितना झूठ बोलोगे? तुमने ही तो कहा था कि ईशा आ रही है. अब कह रहे हो कि मुझे नहीं पता था ईशा आ रही है. आप दुनिया से झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्या भूल गए कि तुमने क्या कहा था- अरे यार, मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा भी आ रही है.'

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं