2 years ago
नई दिल्ली:

जैसा माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता हो सकती हैं. लेकिन बिग बॉस फिनाले के रिजल्ट एकदम उलट आए हैं. शो में हमेशा पीछे रहने वाले और मंडली का हिस्सा रहने वाले शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में मुकाबला हुआ. लेकिन बाजी एमसी स्टैन के हाथ लगी. वह बिग बॉस 16 के विजेता बने. एमसी स्टैन मंडली के सहारे खेलते हुए बहुत ही सुरक्षित आगे बढ़े और हमेशा हर काम को बहुत ही अनिच्छा से करते थे. लेकिन अब वह शो के विजेता बन गए हैं. 

23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्हें रैपर बनने का बचपन से शौक था. यही वजह है जो एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गए. उन्होंने धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई. एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं. एमसी स्टैन को असली पहचान 'वाटा' गाने से मिली थी. उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था.

बिग बॉस के टॉप फाइव में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे. उसके बाद बारी आई अर्चना गौतम की और उनके बाद प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले शाम सात बजे शुरू हुआ था लेकिन यह लगभग साढ़े पांच घंटे चला और शो ने फैन्स के धैर्य की जमकर परीक्षा ली आखिरकार बिग बॉस 16 के विजेता बने रैपर एमसी स्टैन.

Feb 13, 2023 00:31 (IST)
एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर
एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर
Feb 13, 2023 00:15 (IST)
प्रियंका चाहर चौधरी हुईं घर से बाहर
प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से बाहर हो गई हैं. अब मुकाबला एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के बीच है.

Feb 12, 2023 22:48 (IST)
सलमान खान ने पूरी की टीना की विश
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने टीना की विश पूरी की. टीना चाहती थीं कि सलमान खान उन्हें साथ बिठाकर साइकिल चलाएं. सलमान ने ऐसा किया भी.
Feb 12, 2023 22:33 (IST)
बिग बॉस 16 के फिनाले में सनी-अमीषा
Feb 12, 2023 22:19 (IST)
अर्चना गौतम का कटा पत्ता, हुईं बाहर
बिग बॉस 16 फिनाले से अर्चना गौतम का भी पत्ता कट गया है. अर्चना गौतम चौथे नंबर पर रहीं. उनसे पहले शालीन भनोट का पत्ता कट गया था. 

Feb 12, 2023 22:14 (IST)
अब्दु रोजिक बने छोटे सनी देओल
सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 16 के फिनाले में आए. मजेदार यह रहा कि अब्दु रोजिक इसमें छोटे सनी देओल बनकर आए. 
Advertisement
Feb 12, 2023 21:52 (IST)
शालीन भनोट को एकता कपूर ने नया शो किया ऑफर
एकता कपूर ने शालीन भनोट को कलर्स पर आने वाले अपने अगले शो बेकाबू में लीड के लिए कास्ट कर लिया है. इस तरह घर से बाहर आते ही उनकी लॉटरी लग गई.
Feb 12, 2023 21:48 (IST)
बिग बॉस 16 से आउट हुए शालीन भनोट
बिग बॉस 16 से शालीन भनोट घर से बाहर हो गए हैं. वह घर से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. इस तरह शालीन भनोट का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हुआ. शालीन भनोट घरवालों और पब्लिक वोट दोनों के फैसले से बाहर हुए क्योंकि दोनों का फैसला एक ही था.
Advertisement
Feb 12, 2023 21:33 (IST)
सलमान खान ने की अर्चना की तारीफ
सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर तारीफ की. बोलीं, एक लड़की आई थी जिसे कोई नहीं जानता था, लेकिन आज सारी दुनिया जानती है. सलमान खान ने अर्चना पर शायरी की और कहा कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 
Feb 12, 2023 21:22 (IST)
सुम्बुल तौकीर के पापा आए बिग बॉस में
बिग बॉस 16 ग्रैंड फिनाले में सुम्बुल तौकीर के पापा भी घर में आए. सलमान ने उनके कॉल को लेकर उनका खूब मजाक बनाया और जमकर मस्ती भी की. सुम्बुल के पिता ने एमसी स्टैन के लिए कविता भी सुनाई
Advertisement
Feb 12, 2023 21:17 (IST)
बिग ब्रदर शो में भी जा रहे हैं अब्दु रोजिक
सलमान खान ने बताया कि अब्दु रोजिक बिग बॉस की तरह ही शो बिग ब्रदर में भी नजर आएंगे. इस तरह अब्दु को नया शो मिल गया है. 
Feb 12, 2023 21:14 (IST)
बिग बॉस की प्राइज मनी
बिग बॉस 16 की ग्रैंड फिनाले की प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार रुपये है. इस बात की जानकारी सलमान खान ने दी है. 
Advertisement
Feb 12, 2023 21:12 (IST)
सलमान खान ने दिखाई बिग बॉस 16 की ट्रॉफी
सलमान खान ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी भी दिखा दी है और शालीन भनोट को यह भी साफ कर दिया है कि शालीन भनोट को यह ट्रॉफी नहीं मिलने वाली. सलमान खान ने शालीन को लेकर खूब मस्ती की और टीना दत्ता को लेकर कमेंट भी किए. 
Feb 12, 2023 21:07 (IST)
मम्मियों ने मारी बिग बॉस में एंट्री
बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट की मम्मी उनको शुभकामनाएं देने के लिए आईं.
Feb 12, 2023 21:03 (IST)
आखिरकार बिग बॉस 16 में हो ही गई सलमान खान की एंट्री
आखिरकार दो घंटे के इंतजार के बाद बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की एंट्री हो गई है. 
Feb 12, 2023 20:41 (IST)
सनी देओल ने जमकर किया डांस
सनी देओल ने बिग बॉस 16 के फिनाले पर जमकर डांस किया.

Feb 12, 2023 20:41 (IST)
सनी देओल ने जमकर किया डांस
सनी देओल ने बिग बॉस 16 के फिनाले पर जमकर डांस किया.

Feb 12, 2023 20:32 (IST)
कहां हैं सलमान खान?
बिग बॉस 16 फिनाले चल रहा है. लेकिन अभी तक शो को होस्ट सिर्फ भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ही कर रहे हैं. सलमान खान सिर्फ एक झलक दिखलाने के लिए आए थे. सोशल मीडिया पर फैन्स सलमान को मिस कर रहे हैं. 

Feb 12, 2023 20:28 (IST)
अर्चना ने एमसी स्टैन को दिया यह मंत्र
कृष्णा अभिषेक ने अर्चना से पूछा कि एमसी स्टैन को घर से बाहर निकलते ही कौन सी तीन चीजें करनी चाहिए. वह बोलीं- बोलना, सुनना और उस चीज को महसूस करना.
Feb 12, 2023 20:27 (IST)
एमसी स्टैन ने अर्चना को बताया शेमड़ी
भारती सिंह ने एमसी स्टैन से पूछा कि अगर वह अर्चना के लिए लॉकेट बनवाएंगे तो उस पर क्या लिखवाएंगे तो वह बोले- शेमड़ी.
Feb 12, 2023 20:25 (IST)
अर्चना ने एमसी स्टैन पर यूं कसा तंज
कृष्णा अभिषेक ने अर्चना से पूछा कि एमसी स्टैन की किचन की तीन चीजों से तुलना करो. अर्चना ने उनकी तुलना अदरक, पालक और मूली से की. 
Feb 12, 2023 20:15 (IST)
बिग बॉस 16 फिनाले में भी टास्क करने को तैयार नहीं एमसी स्टैन
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं जिन्होंने कोई भी टास्क शिद्दत के साथ नहीं खेला. हमेशा नानुकुर करते रहे. बिग बॉस 16 फिनाले में भी ऐसा ही देखने को मिला. जब उन्हें अर्चना गौतम के साथ टास्क के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया.
Feb 12, 2023 20:13 (IST)
प्रियंका और शिव में हुए मुकाबले में हारे शिव
बिग बॉस 16 फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच सवाल जवाब का मुकाबला हुआ था, जिसमें बाजी प्रियंका के हाथों में रही.
Feb 12, 2023 20:10 (IST)
गदर 2 के तारा सिंह और सकीना भी आएंगे बिग बॉस 16 में
बिग बॉस 16 के फिनाले में गदर 2 के तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल भी नजर आएंगे. दोनों की फोटो वायरल हो रही हैं.

Feb 12, 2023 20:06 (IST)
भारती सिंह ने साजिद खान की जमकर खिंचाई की
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने जमकर मजाक किया. साजिद खान की तरफ से जहां कृष्णा अभिषेक ने खूब मजेदार बातें की तो वहीं भारती सिंह ने शिव ठाकरे की बनकर जवाब दिए. 
Feb 12, 2023 19:50 (IST)
अब्दु रोजिक ने किया तीन लड़कियों के साथ डांस
अब्दु रोजिक ने निम्रत, प्रियंका और सौंदर्या के साथ जमकर डांस किया और खूब मस्ती की,
Feb 12, 2023 19:45 (IST)
अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे को हराया
अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे को म्यूजिकल चेयर में हरा दिया. भारती सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पहली बार शिव मंडली के बिना खेला और जीत नहीं पाया. इस तरह म्यूजिकल चेर में शिव ठाकरे की हार हुई.
Feb 12, 2023 19:18 (IST)
बिग बॉस 16 में लौटे घर से बाहर हुए कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 में ऐसा किया गया है जो पहली बार हुआ है. बिग बॉस 16 से बाहर हुए कंटेस्टेंट्स को वापस घर में बुलाया गया है. इस तरह एक बार फिर सारे कंटेस्टेंट को एक साथ देखा जा सकेगा. हालंकि टीना दत्ता शो में नजर नहीं आई हैं. 
Feb 12, 2023 19:14 (IST)
साजिद खान और अब्दु रोजिक की घर में हुई एंट्री
साजिद खान और अब्दु रोजिक की बिग बॉस 16 में एंट्री हो गई है. बता दें कि बिग बॉस 16 का फिनाले लगभग पांच घंटे तक चलेगा.
Feb 12, 2023 19:02 (IST)
बिग बॉस शुरू हो चुका है और 16वें सीजन के विजेता का ऐलान अब कुछ ही देर में हो जाएगा
बिग बॉस शुरू हो चुका है और 16वें सीजन के विजेता का ऐलान अब कुछ ही देर में हो जाएगा. लेकिन इसके साथ ही कई सितारों की परफॉर्मेंसेस ी देखने को मिलेगी.
Feb 12, 2023 18:48 (IST)
एमसी स्टैन के फैन जीत के लिए मांग रहे दुआ
बिग बॉस 16 के 5 फाइनलिस्ट में से एक एससी स्टैन के फैन्स उनकी जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो आ रहे हैं और एससी स्टैन ट्रेंड भी कर रहे हैं.

Feb 12, 2023 18:45 (IST)
इस बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है विनर
जैसा हमेशा होता है, इस बार भी सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही फैन्स अपने चेहते कंटेस्टेंट को विनर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर पर लगातार प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 का विजेता कहा जा रहा है. लेकिन कयास तो लगते रहेंगे. जब तक सलमान खान ऐलान न कर दें तब तक कुछ भी कैसे कहा जा सकता है. 
Feb 12, 2023 18:36 (IST)
प्रियंका चाहर चौधरी का अंकित गुप्ता के साथ डांस
प्रियंका चाहर चौधरी की फिनाले पर अंकित गुप्ता के साथ परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. इसका प्रोमो भी कलर्स चैनल ने शेयर कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश