अंकित गुप्ता या 25 लाख, किसे चुनेंगी प्रियंका? क्या बिग बॉस 16 में हो जाएगा #priyankit की जोड़ी का अंत

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका को शो की प्राइज मनी बढ़ाने का मौका मिलेगा. हालांकि उनके सामने उस समय बड़ी परेशानी खड़ी होगी जब उन्हें पैसे और अंकित गुप्ता में से किसी एक को चुनना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंकित गुप्ता या 25 लाख, किसे चुनेंगी प्रियंका
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के एक्सटेंशन 12 फरवरी 2023 तक हो गया है. हालांकि शो कि प्राइज मनी अब भी जीरो है. वहीं दीवाली के बाद से शो में एलिमनेशन भी देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा बजर गेम के चलते पहले सुंबुल तौकीर खान तो फिर टीना दत्ता बचते दिख रहे हैं. लेकिन अब शो की प्राइज मनी बढ़ाने का एक मौका प्रियंका चाहर चौधरी को मिलने वाला है. हालांकि इसकी कीमत उन्हें अंकित गुप्ता को घर से निकालकर चुकानी पड़ेगी.  

प्रियंका पर आएगी आफत

अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका को शो की प्राइज मनी बढ़ाने का मौका मिलेगा. हालांकि उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी होगी. दरअसल, शो के नए प्रोमो में बिग बॉस प्रियंका को कहेगें कि वह प्राइज मनी को 25 लाख तक बढ़ा सकती हैं. लेकिन उन्हें अंकित गुप्ता को एलिमनेट यानी घर से बेघर करना होगा. वहीं अर्चना कहेंगी कि अब सच्चाई दिखेगी. वहीं घरवाले भी अपना रिएक्शन देते नजर आएंगे. हालांकि फैंस का कहना है कि प्रियंका अंकित गुप्ता को चुनेंगी.  

नॉमिनेट हुए ये घरवाले

बीते दिन हुए नॉमिनेशन टास्क में काफी बवाल देखने को मिला है, जिसके आखिर में अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, श्रीजीता डे और विकास मानकतला नॉमिनेट हो गए हैं. हालांकि इस टास्क में स्टैन और शालीन भनोट के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली, जिसके चलते घर में गाली गलौच हुई.

Advertisement

बता दें, शो में इन दिनों अर्चना गौतम अंकित गुप्ता को शो से बाहर करने की बात कहती दिख रही हैं. क्योंकि उनका मानना है कि अंकित गुप्ता के जाने से प्रियंका चौधरी के असली रंग बाहर आएंगे. वहीं इसके लिए अर्चना शिव ठाकरे की मंडली से भी हाथ मिलाने को तैयार है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?