भारती सिंह को रेस्तरां में बहुत ही प्यार से चिप्स खिला रहा था कॉमेडियन, पति ने देखा तो सरेआम यूं कर दिया हंगामा

भारती सिंह और सुदेश लहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुदेश बड़े ही प्यार से भारती को चिप्स खिलाते दिख रहे हैं और इतने में हर्ष वहां आ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत और सुदेश की मस्ती
नई दिल्ली:

कॉमेडी क्वीन भारत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसकी आपने उम्मीद तक नहीं की होगी. यूं तो भारती अपने व्लॉग्स में शिकायत करती रहती हैं कि हर्ष लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है. जहां लड़कियां देखता है ज्यादा स्मार्ट बनने लगता है लेकिन इस वीडियो में तो भारती ही एक पॉपुलर कॉमेडियन के साथ फ्लर्ट करती दिख रही हैं. अब आप ज्यादा दिमाग ना लगाएं हम बता देते हैं कि भारती इस वायरल वीडियो में सुदेश लहरी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि भारती और सुदेश एक रेस्त्रां में बैठे दिख रहे हैं. सुदेश बड़े ही प्यार से भारती को चिप्स खिला रहे थे. भारती भी खूब मजे से खा रही थी कि इतने में उनके पति हर्ष लिंबाचिया की नजर उन पर पड़ जाती हैं.

हर्ष के देखने पर बदल जाता है सीन

हर्ष वहां आकर सुदेश को रोकते हैं और सुदेश उन्हें समझाते हुए गले लगा लेते हैं लेकिन फिर भी भारती से फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते. हर्ष और भारती के इस मजेदार वीडियो को सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गाना लगाया था. इस गाने की वजह से ऐसा मस्त सीन बना कि लोग देखते देखते अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

Advertisement

वायरल वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

सुदेश, हर्ष और भारती की तिकड़ी का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक ने लिखा, भाई ठूस ठूस कर खा रही है. एक ने लिखा, हर्ष को खिलाओ जी बेचारा थका थका सा है. एक बोला, बहुत मस्त वीडियो है सुदेश जी आप ऐसी ही रील शेयर किया करो. एक ने लिखा, सुदेश जी और भारती का कोई जवाब नहीं, सिम्पली फैंटास्टिक

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी