Atrangi Show Baghin Serial New Promo: नागिन के बाद बाघिन की कहानी से उठा पर्दा, प्रोमो देख फैंस बोले- पहले एपिसोड के लिए...

Atrangi Show Baghin Serial New Promo: नागिन के बाद अगर आप बाघिन सीरियल देखने के लिए एक्साइटिड हैं, तो जान लीजिये कि इसकी प्रीमियर डेट बदल गई है. इसी के साथ कहानी क्या होगी इसका खुलासा भी हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baghin Serial New Promo: बाघिन सीरियल का कहानी का हुआ खुलासा!
नई दिल्ली:

Baghin Serial New Promo: वैसे तो नागिन का बदला लेने वाला एकता कपूर का शो टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस शो माना जाता है, जिसके 6 सीजन अब तक आ चुके हैं. लेकिन इस बीच नागिन को टक्कर देने के लिए बाघिन सीरियल आने के लिए तैयार है, जिसमें टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अनेरी वजानी, कृप कपूर सूरी और जीशान खान अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये सीरियल स्टार भारत और अतरंगी ऐप पर टेलीकास्ट किया जाएगा, तो चलिए आपको बताते हैं इस शो की प्रीमियम डेट और इस शो का प्रोमो.

इस दिन टेलीकास्ट होगा बाघिन शो 

अतरंगी ऐप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाघिन का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक बाघिन को मारने के लिए विलेन उसके पीछे पड़ जाता है और उसे मारने में सफल भी हो जाता है, लेकिन बाघिन एक बच्ची का रूप लेती है और बड़े होकर शादी करके उसी के घर में बदला लेने के लिए आती है. ये पूरा शो एक बाघिन के बदले पर ही टिका हुआ है और इसमें जीशान और अनेरी वजानी की लव स्टोरी को भी दिखाया गया है.

Advertisement

अनेरी वजानी ने शेयर की शो को लेकर बड़ी अपडेट 

अनेरी वजानी ने अपने अपकमिंग शो को लेकर अपडेट जारी करते हुए एक प्रोमो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा- इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, सुनने उसकी दहाड़ हो जाइए तैयार नहीं... भूलती नहीं वो जिसे देख लिया एक बार. इसमें बताया गया है कि स्टार भारत पर यह शो 5 फरवरी से रात 9:00 बजे शुरू होगा, इसके अलावा अतरंगी ऐप पर 8 फरवरी से ये शो स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बाघिन का बदला देखना चाहते हैं, तो इस शो को देखने के लिए तैयार हो जाए. बता दें कि अनेरी इससे पहले अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार भी निभा चुकी हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था और जीशान बिग बॉस में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?