बिग बॉस 17 में शॉकिंग इविक्शन, वीकेंड का वार से पहले ही कट गया इस कंटेस्ट का पत्ता, फैंस बोले- मन्नारा ने बोला था ना...

Ayesha Khan Eliminated This Week Bigg Boss 17  Eviction: बिग बॉस 17 का ये फिनाले से पहले वीक काफी मजेदार रहा. जहां अपने गेम के कारण अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान नॉमिनेट हो गए तो वहीं. मन्नारा चोपड़ा के साथ बद्तमीजियों की हदें पार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ayesha Khan Evicted in Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

Ayesha Khan Eliminated This Week Bigg Boss 17  Eviction: बिग बॉस 17 का ये फिनाले से पहले वीक काफी मजेदार रहा. जहां अपने गेम के कारण अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान नॉमिनेट हो गए तो वहीं. मन्नारा चोपड़ा के साथ बद्तमीजियों की हदें पार हो गई. इसके चलते फैंस को इस हफ्ते के बिग बॉस के वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इससे पहले एक शॉकिंग इविक्शन देखने को मिला है, जो कि ज्यादात्तर फैंस को खुश कर सकता है. 

जी हां. ब्रेकिंग न्यूज द खबरी के एक ट्वीट में दी गई है कि आयशा खान इविक्ट हो गई हैं. दरअसल, खबरों के अनुसार, शो में रियल ऑडियंस के लिए एक शो रखा था, जिसमें घरवालों को फैंस को एंटरटेन करना था. वहीं शो के बाद ऑडियंस पोल हुआ और आयशा खान एलिमनेट हो गईं. 

इस खबर के आने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, मन्नारा चोपड़ा ने कहा था ना कि टनल तक मैं छोड़ कर आऊंगी. दूसरे यूजर ने लिखा, मन्नारा की विश पूरी हो गई. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया. चौथे यूजर ने लिखा, पूरे देश ने मन्नारा की विश पूरी कर दी. 

बता दें, वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें इस हफ्ते होस्ट सलमान खान की किसकी क्लास लेते हुए नजर आएंगे और दूसरा इविक्शन किसका होगा. यह देखना दिलचस्प होने वाला है. वहीं कई लोगों का कहना है कि यह विक्की जैन और ईशा मालवीय में से हो सकता है.  

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article