ना अंकिता लोखंडे ना विक्की जैन, इस कंटेस्टेंट को मिली इम्यूनिटी पावर, भड़के लोग बोले- बिना कुछ किए ही वाह भाई ये सही है...

Arun Mashettey Won Immunity Task: बिग बॉस 17 की शुरुआत से कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो शो में कुछ खास करते हुए नहीं दिख रहे हैं. लेकिन हर हफ्ते वह इविक्शन से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Arun Mashettey Won Immunity Task: बिग बॉस 17 में इम्यूनिटी टास्क जीता ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Immunity Task Promo: बिग बॉस 17 की शुरुआत से कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो शो में कुछ खास करते हुए नहीं दिख रहे हैं. लेकिन हर हफ्ते वह इविक्शन से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें यूट्यूबर्स की तिगड़ी का नाम शामिल है. जी हां शुरुआत से अनुराग डोभाल, अरुण श्रीकांत माशेट्टी और तहलका बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत से खास कमाल करते हुए नहीं दिख रहे हैं. हालांकि हाल ही में हिंसा के चलते तहलका शो से बाहर हो गए हैं. लेकिन इविक्शन में अभी तक इनमें से कोई बाहर नहीं गया है. इसी बीच अरुण माशेट्टी के पास इम्यूनिटी पावर आ गई है, जिसे सुनकर फैंस के बीच गुस्सा देखने को मिला है. 

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक हाल ही में दिखाए गए नील भट्ट और अरुण माशेट्टी के बीच रखे गए इम्यूनिटी टास्क का विनर पता चल गया है. दरअसल, टास्क में नॉमिनेशन से इम्यूनिटी अरुण माशेट्टी को मिली है, जिसे सुनकर लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. 

Advertisement

इस खबर पर द खबरी के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, इस वीक चला गया तो. दूसरे यूजर ने लिखा, अरे भाई इस वीक में ही चला जाएगा वो. तीसरे यूजर ने लिखा,बिना कुछ किए ही वाह भाई ये सही है.

Advertisement
Advertisement

बता दें, इस हफ्ते नौ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें विक्की जैन, अरुण माशेट्टी, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस खानजादी, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुखी और नील भट्ट इस हफ्ते नॉमिनेशन में आए हैं.   

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?