शादी की खबरों के बीच आरती सिंह ने दिखा दी होने वाले पति की झलक! बिपाशा से लेकर अंकिता लोखंडे ने दिया ये रिएक्शन

आरती सिंह ने अपने मिस्टर परफेक्ट की पहली झलक दिखा दी है जिसे देखने के बाद अब फैंस यही कह रहे हैं कि उनके होने वाले हसबैंड बिलकुल अजय देवगन की तरह ही दिखते हैं. वैलेंटाइन डे पर आरती सिंह ने अपने लव ऑफ लाइफ के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक
नई दिल्ली:

Aarti singh Shared Boyfriend Pic: कपिल शर्मा के शो में सपना बनने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन बहुत जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं आरती सिंह की जो कुछ टीवी सीरियल में नजर आई हैं साथ ही बिग बॉस 13 में भी  दिख चुकी हैं. वही आरती सिंह अपने मिस्टर परफेक्ट की तलाश पूरी कर चुकी हैं. आरती सिंह ने अपने मिस्टर परफेक्ट की पहली झलक दिखा दी है जिसे देखने के बाद अब फैंस यही कह रहे हैं कि उनके होने वाले हसबैंड बिलकुल अजय देवगन की तरह ही दिखते हैं. वैलेंटाइन डे पर आरती सिंह ने अपने लव ऑफ लाइफ के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा की.

बर्फीली वादियों में रोमांस

आरती सिंह ने अपने फ्यूचर हसबैंड को इंट्रड्यूज कराने के लिए बेहद खूबसूरत पिक चुनी. इस पिक में वो और उनका वुड बी बर्फीली वादियों में एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे  की आंखों में झांक रहे हैं औऱ मुस्कुरा रहे हैं.

Advertisement

इस रोमांटिक पिक के साथ आरती सिंह ने लिखा है कि जिसका मुझे था इंतजार... आरती सिंह ने ये खूबसूरत पिक शेयर तो की है जिसमें उनका फ्यूचर पार्टनर भी दिख रहा है. लेकिन मजेदार बात ये है कि उनके पार्टनर का चेहरा पूरी तरह नहीं दिख रहा है. ऐसा लगता है जैसे आरती सिंह ने अब भी अपने फैंस की क्यूरियोसिटी को बरकरार रखा है.

Advertisement
Advertisement

ये तो अजय देवगन है

आरती सिंह की इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर फैंस उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ये गेस कर ने की कोशिश कर रहे हैं कि ये शख्स कौन है. एक यूजर ने लिखा कि ये शख्स बिलकुल अजय देवगन की तरह लग रहा है. खबर है कि कृष्णा अभिषेक भी आरती सिंह की इस पसंद पर हामी भर चुके हैं. जिनका सबसे पहला कार्ड मामा गोविंदा के घर ही जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article